Monlisa gives Couple Photos : भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर बेतहासा पब्लिसिटी हासिल करती जा रही हैं. मौजूदा वक्त में इनके इंस्टाग्राम पर 4.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो अपने इंस्टाग्राम पर आय दिन फैंस के लिये कुछ न कुछ वीडियो और फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. ऐसे में अब वो अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत (vikrant singh Rajput) के साथ हॉट पोज़ देते नजर आ रही हैं.
मोनालिसा ने पति विक्रांत (Monalisa husband vikrant Singh) के साथ वर्कआउट के बाद की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस पोस्ट में देखने को मिल रहा है कि वो एक्सरसाइज में पसीना बहाने के बाद रिलैक्स मोड में आराम फरमा रही हैं. (images Credit- @Aslimonalisa instagram)
वहीं, फोटोज में उनके पति विक्रांत भी अपनी पत्नी के साथ पोज-पे-पोज दिये जा रहे हैं. दोनों साथ में खूब कपल गोल्स दे रहे हैं. दोनों ही स्टार्स भोजपुरी के जाने-माने सितारे हैं. फिलहाल दोनों हाल के कुछ सालों से फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग में ज्यादा बिजी रहने लगे हैं. (images Credit- @Aslimonalisa instagram)
व्यवस्ता चाहे जितनी भी हो. दोनों फिल्मों की शूटिंग से समय निकालकर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलते हैं. इनकी शादी को 5 साल से ऊपर हो गए हैं. लेकिन ये दोनों अपनी लाइफ और रिश्ते बैचलर की तरह ही जीते हैं. (images Credit- @Aslimonalisa instagram)
मोनालिसा और विक्रांत दोनों एक-दूसरे के लिये बराबर समय निकालते रहते हैं. अक्सर इन दोनों को क्वालिटी टाइम बिताते हुए किसी अच्छी लोकेशन पर देखा जा सकता है. वैसे तो विक्रांत से मोनालिसा उम्र में चार साल बड़ी हैं. लेकिन इनके प्यार के बीच उम्र कभी आड़े नहीं आई. (images Credit- @Aslimonalisa instagram)
विक्रांत और मोनालिसा ने बिग बॉस 2017 में शादी (Monalisa-vikrant Marriage) की थी. इनकी शादी को नेशनल टीवी चैनलों पर भी टेलीकास्ट किया गया था. इनके प्यार के साथ-साथ शादी में भी पूरा देश गवाह बना (images Credit- @Aslimonalisa instagram)
फैंस को इन दोनों की आकर्षक जोड़ी काफी पसंद आती है. यही वजह है,कि मोनालिसा और विक्रांत की फोटो और वीडियोज़ पर यूजर्स कमेंट में जमकर तारीफ करते नहीं थकते हैं. (images Credit- @Aslimonalisa instagram)
मोनालिसा भले ही एक स्टार हैं, लेकिन वो हमेशा एक बहू और बेटी होने का फर्ज निभाती हैं. वो अपने परिवार के अन्य सदस्यों और बीमार सास का काफी ख्याल रखती हैं. (images Credit- @Aslimonalisa instagram)
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…