भोजपुरी सिनेमा में उभर रहे अभिनेता समर सिंह (Samar Singh) ने अपनी पहचान देसी स्टार के तौर पर बनाई है. उनके स्टाइल और एक्टिंग टैलेंट को देखकर लोग उन्हें इंडस्ट्री का देसी स्टार कहने लगे हैं. समर ने भी अपने भीतर से देसी अन्दाज जाने नहीं दिया है. और खुद को जमीनी स्तर से जोड़ रखा है. यूपी के आजमगढ़ जिले से ताल्लुक रखने वाले समर सिंह अक्सर गांव में देखे जाते हैं. उन्हें हमेशा एक साधारण इंसान के तौर पर ही पाया गया है. इस कड़ी में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे चूल्हे पर प्याज का तड़का लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
समर सिंह ने अपने आपको इंडस्ट्री के देसी स्टार के तौर पर बरकरार रखा है. ये कोई पहली बार नहीं है जब उन्हें देसी लुक में देखा गया हो. वे जहां कहीं पर भी हों उन्हें सिंपल और सादे इंसान के तौर पर देखा जा सकता है. अब उनका चूल्हे पर प्याज का तड़का लगाना तहलका ही मचा दिया है. साथ ही वीडियो में वो अपने गाने पिचकरिया के उपाय का के जा. ‘Pichkariya ke upay ka ke ja’ पर लिपसिंक भी कर रहे हैं. इस गाने को समर और नेहा राज ने होली के लिए गाया है और ये यूट्यूब पर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है.
तड़का लगाने के देसी अन्दाज को देखकर समर के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस कड़ी में एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, ‘प्रोग्राम शुरू.’ दूसरे ने लिखा, ‘सुपर वीडियो, सुपर सर.’ तीसरे ने लिखा, ‘वाह भइया वाह देसी में लव यू.’ वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘वाव मेरे भइया गर्दा बा हो.’ इसी तरह से लोग उनके वीडियो पर जमकर कमेंट्स बरसाते जा रहे हैं.
समर सिंह के भोजपुरी सॉन्ग (Samar singh Bhojpuri Holi Songs 2022 ) ‘पिचकरिया के उपाय क के जा’ (Pichkariya ke upay ka ke ja) की बात की जाए तो इस गाने को समर सिंह और नेहा राज ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है. गाने में समर एक्ट्रेस अंतरा शर्मा के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस गाने के प्रोड्यूसर अजय प्रकाश पांडे हैं और लिरिक्स राइटर यादव राज हैं. वहीं म्यूजिक डीपी यादव ने दिया है और डायरेक्टर गोल्डी जैसवाल-बॉबी जैक्सन हैं. इस गाने को होली के मौके के लिए रिलीज किया गया है. सिंगर्स और एक्टर्स ने होली के दो महीने पहले ही पूरा माहौल रंगा रंग कर दिया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर सियासी घमासान शुरू हो चुका…
संसद में धक्का-मुक्की पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सफाई में कहा, बीजेपी के सांसद…
ऐसे में भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट प्रकाशित करने वाले कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ…
एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें एक पति रिपोर्टर से अपनी बेबसी के बारे में…
सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया, जो ड्रॉ रहा. इस मैच…
पेट से जुड़ी समस्याओं में गैस्ट्रिक, एसिडिटी और अपच की समस्याएं हो जाती हैं। पाचन…