नई दिल्ली, मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी का देहाती गाना ‘बलम बेदर्दी’ जिसका लोगो को बेसब्री से इंतजार था, रिलीज किया जा चुका है. इस गाने के वीडियो को रिलीज़ होने के बाद काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को एकदम ही खाटी भोजपुरिया स्टाइल में फिल्माया गया है.
नया गाना रिलीज
देसी स्टार समर सिंह के बाद दूसरे नंबर पर भोजपुरी के जाने-माने सिंगर सरवेश सिंह का नाम आता है, सरवेश अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. अक्सर आपको उनकी गायिकी में खाटी भोजपुरिया स्टाइल देखने के लिए मिलेगा, जो पहले कभी हुआ करता था. अपने गानों को सरवेश भी कजरी और बिरहा स्टाइल में प्रस्तुती देते हैं. ऐसे में एक बार फिर सरवेश अपने देहाती गाने से सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनके नए गाने ‘बलम बेदर्दी’ का वीडियो जारी कर दिया गया है और इसे एक्ट्रेस रानी पर फिल्माया गया है.
वीआर म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से गाना ‘बलम बेदर्दी’ के वीडियो को जारी किया गया है. एक दिन पहले ही इसे इंटरनेट पर रिलीज किया गया और डेढ़ लाख से भी ज्यादा व्यूज खबर को लिखे जाने तक मिल चुके हैं. इतना ही नहीं गाने को 2.7k लाइक्स भी मिले हैं. सरवेश सिंह ने गाने को अपने देहाती अंदाज में गाया है वहीं, अपने कमाल के डांस मूव्स से एक्ट्रेस रानी ने गाने में जान ही फूंक दी है. गाने के म्यूजिक पर उनके कमाल के ठुमके तो आपको लुभा ही लेंगे और उनके साथ नाचने-झूमने के लिए मजबूर कर देंगे. ये बेहद ही रोमांटिक वीडियो सॉन्ग है, जिसे हर सख्श दिल से पसंद कर रहा है.
गाने ‘बलम बेदर्दी’ के मेकिंग की बात करें तो इसे सरवेश सिंह ने गाया है और गाने को रानी पर फिल्माया गया है साथ ही इसके लिरिक्स पवन राजा ने लिखे हैं. पवन पाल इसके डायरेक्टर हैं. राज गाजीपुरी ने म्यूजिक दिया है. अंगद पाल एडिटर हैं. बता दें कि इससे पहले अभिनेत्री रानी का गाना ‘मन जोग मिलले बलम’, ‘कउवा हकनी’ ‘कोरा सुतइला ना’, ‘हरियर बिंदिया’, ‘दुपहरिया बिताल’ जैसे हिट गाने रिलीज हो चुके हैं. अभिनेत्री के लगभग भोजपुरी गाने देहाती स्टाइल में फिल्माए और गाए गए हैं. इनके वीडियो काफी वायरल और धूम मचाने वाले हैं.
अमरावती हत्याकांड: पुलिस ने मास्टरमाइंड इरफान खान को किया गिरफ्तार
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने…
अवध ओझा ने दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को भगवन कृष्ण का अवतार बताया…
साल 2024 जनवरी में ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म में बॉलीवुड की…
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं.…
पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी…
यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही…