Advertisement

Bhojpuri : जब सूट और साड़ी वाली आम्रपाली ने लगाया बिकनी का तड़का

नई दिल्ली : भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की जान कहलाने वाली आम्रपाली यूं तो हमेशा सूट और साड़ी में ही दिखती हैं लेकिन एक बार वह अपने फैन्स को चौंका भी चुकी हैं. दरअसल अपने फिल्मी करियर में एक समय ऐसा भी आया जब आम्रपाली बिकनी में दिखाई दीं. आज तक वायरल होता है वीडियो उन्होंने […]

Advertisement
Bhojpuri : जब सूट और साड़ी वाली आम्रपाली ने लगाया बिकनी का तड़का
  • January 11, 2023 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की जान कहलाने वाली आम्रपाली यूं तो हमेशा सूट और साड़ी में ही दिखती हैं लेकिन एक बार वह अपने फैन्स को चौंका भी चुकी हैं. दरअसल अपने फिल्मी करियर में एक समय ऐसा भी आया जब आम्रपाली बिकनी में दिखाई दीं.

आज तक वायरल होता है वीडियो

उन्होंने यह बिकनी फ़िल्म निरहुआ हिंदुस्तानी के लिए पहनी थी. गौरतलब है कि इस फ़िल्म से आम्रपाली और निरहुआ कि जोड़ी जबरदस्त हिट हुई थी. आलम ये था कि दोनों की केमिस्ट्री देख अफेयर के चर्चे होने लगे. हालांकि आज तक ना ही अभिनेता और ना ही अभिनेत्री ने इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया दी. बहरहाल आम्रपाली का बिकनी सीन आज तक फैन्स के जहन में है.ये एक सीन इतना पॉपुलर हुआ कि आज तक इसकी क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. सीन की बात करें तो इसमें आम्रपाली पूल से निकलती हुई नज़र आती हैं.

क्या बनना चाहती थीं आम्रपाली?

ऐसा इसलिए भी क्योंकि आम्रपाली का मन कभी पढाई में नहीं लगा. लेकिन उनकी दिली इच्छा हमेशा से ही डॉक्टर बनने की थी. जिसके बाद उन्होंने सोचा की वो अपनी ना सही बल्कि अपनी दादी की ख्वाहिश पूरा करेंगी और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. जब कई सारे टीवी शोज़ में आने के बाद भी आम्रपाली की दादी को ये महसूस होता था कि वह फेमस नहीं हैं और उन्हें कोई नहीं जानता है तो आम्रपाली खुद भी काफी निराश हो जाया करती थीं. ऐसे में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाने के लिए फिल्मों का रास्ता चुना. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें कितने पापड़ बेलने पड़े ये बात तो आम्रपाली ही जानती हैं.

आज है इतनी संपत्ति

आम्रपाली दुबे को भी इंडस्ट्री में कई साल हो गए हैं. उनका भी काफी नाम है. आम्रपाली ने फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से अपना डेब्यू करते हुए फैंस का दिल जीत लिया था. तब से आज तक उन्होंने कभी पीछे नहीं देखा. जानकारी के अनुसार आम्रपाली एक फिल्म के लिए 8 से 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं. उनकी कुल संपत्ति 14 करोड़ की है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement