Advertisement

Pathaan Controversy: भगवा ड्रेस में निरहुआ-आम्रपाली का रोमांस वायरल, यूज़र ने BJP पर साधा निशाना

नई दिल्ली : पठान फिल्म के बेशर्म रंग गाने को लेकर जो विवाद छिड़ा है अब वह भोजपुरी इंडस्ट्री तक आ गया है. निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल यादव और आम्रपाली का एक पुराना गाना इस विवाद के बाद काफी चर्चा में आ गया है. जहां गाने में आम्रपाली भगवा रंग की ड्रेस में रोमांस करती […]

Advertisement
Pathaan Controversy: भगवा ड्रेस में निरहुआ-आम्रपाली का रोमांस वायरल, यूज़र ने BJP पर साधा निशाना
  • December 19, 2022 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पठान फिल्म के बेशर्म रंग गाने को लेकर जो विवाद छिड़ा है अब वह भोजपुरी इंडस्ट्री तक आ गया है. निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल यादव और आम्रपाली का एक पुराना गाना इस विवाद के बाद काफी चर्चा में आ गया है. जहां गाने में आम्रपाली भगवा रंग की ड्रेस में रोमांस करती नज़र आ रही हैं. इस ड्रेस के रंग को लेकर भी यूज़र्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. जहां इस पूरे मामले का राजनीतिकरण हो चुका है.

भाजपा पर साधा निशाना

वीडियो को शेयर करने वाले यूज़र ने इस वीडियो को लेकर भाजपा सांसद निरहुआ पर जमकर निशाना साधा है. यूज़र ने निरहुआ को टैग करते हुए वीडियो शेयर किया है और लिखा है,’भाजपा के सांसद निरहुआ जी भगवा रंग की इज़्ज़त करते हुए। इस पर बुद्धिजीवी लोग कुछ नही बोलेंगे।’

8 साल पुराना है गाना

गाने की बात करें तो आम्रपाली और निरहुआ का ये सॉन्ग फिल्म ‘बम बम बोल रहा है काशी’ (Bam Bam Bol Raha hai Kashi) का है. इस गाने का नाम ‘खटिया से खटिया’ है. यह गाना साल 2016 में रैली किया गया था. इस गाने को खुद निरहुआ ने गाया था जिनके साथ सिंगर प्रिया सिंह ने सुर लगाए थे. इस गाने को म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रजनीश ने दिया हैं.

https://twitter.com/faizan__ansari0/status/1603445061836242944?s=20&t=T8l7SsszyY-uG2br5AoaTg

पठान विवाद अब और पेंचीदा हो गया है जहां अब अभिनेत्री की बिकिनी पर बवाल बढ़ गया है. इस विवाद में अब चिश्ती रंग का नया मोड़ आ गया है. दरअसल फिल्म के बेशर्म रंग गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है. इस बिकिनी को लेकर अब तक केवल हिंदू परिषद नाराज़गी जता रहा था लेकिन अब इसमें मुसलमान पक्ष का भी मोड़ आ गया है.

दर्ज़ की शिकायत

अब मुसलमान पक्ष का कहना है कि दीपिका ने जो बिकिनी पहनी है ये कोई भगवा रंग नहीं है बल्कि चिश्ती रंग है. इस बात को लेकर कुछ मुस्लिम समुदाय ने विरोध दर्ज़ करवाया है. जहां RTI एक्टिविस्ट दानिश खान ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में इस तर्ज़ पर शिकायत दर्ज़ करवाई है. शिकायत में कहा पठान विवाद में जिसे भगवा रंग कहा जा रहा है वो असल में चिश्ती रंग है और जिसके मुस्लिम समाज में काफी मायने हैं. साथ ही उन्होने फिल्म से इस गाने को हटाने की मांग भी की है. मालूम हो इस गाने को लेकर हिंदू संगठन से जुड़े लोग भी काफी समय से आपत्ति जता रहे थे.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Advertisement