नई दिल्ली : बिग बॉस 16 के सबसे विवादित कंटेस्टेंट साजिद खान को लेकर अब भोजपुरी वर्ल्ड की अभियंत्री रानी चटर्जी ने बड़ा खुलासा किया है. बता दें, साल 2018 में मीटू मूवमेंट के तहत साजिद खान पर 10 से भी अधिक अभिनेत्रियों ने का आरोप लगाया था. इसके बाद बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक साजिद खान का करियर बर्बाद हो गया. उन्हें फिल्म बनाने से बैन कर दिया गया था. इस साल बिग बॉस में उनकी एंट्री ने एक बार फिर इस मुद्दे को गरमा दिया है. जहां शर्लिन चोपड़ा, सोना मोहपात्रा समेत कई कलाकार बिग बॉस के मेकर्स की साजिद को दूसरा चांस देने के लिए आलोचना कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब भोजीवुड अभिनेत्री रानी चटर्जी ने भी साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उनकी पोलखोल की है.
एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए रानी चटर्जी कहती हैं, इस बार मुझे बिग बॉस देखकर गुस्सा आ रहा है. खासकर साजिद खान को देखते ही मेरे आदिल टूट गया है. मीटू के दौरान उनका असली चेहरा सामने आने पर हम जैसे कई लोगों को तसल्ली हुई. हमने सोचा था कि चलो कोई तो है जिसमें हिम्मत है लेकिन अब मेरा खूब खौल रहा है कि आखिर बिग बॉस उनकी इमेज को क्लीन करने में क्यों लगे हुए हैं?
अपने साथ साजिद खान द्वारा किए गए हैरेसमेंट के बारे में बात करते हुए रानी ने कहा- हिम्मतवाला फिल्म के दौरान मैंने भी साजिद की टीम से कॉन्टैक्ट किया. साजिद ने मुझे कॉल कर कहा कि वह मुझे डायरेक्ट कॉन्टैक्ट करना चाहते हैं. इसके बाद जब हमारी फ़ोन पर बात हुई तो उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया. साथ ही उन्होने फॉर्मल मीटिंग की हिदायत देते हुए मुझे किसी मैनेजर या पीआर को ना लाने के लिए कहा था.
आगे रानी बताती हैं कि बॉलीवुड डायरेक्टर होने के कारण वह साजिद की बात मानते हुए उनके घर गईं. उनके घर पर कोई नहीं था. साजिद खान ने रानी से कहा कि वह उन्हें धोखा-धोखा आइटम सॉन्ग के लिए कास्ट करना चाहते हैं जिसमें उन्हें छोटा लहंगा पहनना होगा। ऐसा कहकर उन्होंने रानी को पैर दिखाने के लिए कहा. रानी बताती हैं कि उन्होंने ऐसा किया क्योंकि उन्होंने सोचा कि ऐसा होता होगा.
इसके बाद रानी बताती हैं कि वह बेहद डर गई थीं. क्योंकि साजिद खान ने इसके आगे उनसे ब्रैस्ट साइज़ दिखाने के लिए कहा था. साजिद खान ने कहा, शर्माओं मत, तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है या नहीं. सेक्स कितनी बार करती हो? ये सुनते ही रानी काफी असहज हो गईं. रानी बताती हैं कि साजिद ने सोचा कि वह उनका फेवर करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और रानी वहाँ से तुरंत निकल गईं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
नितिन गडकरी ने कहा कि बच्चे पैदा करना और उनका पालन-पोषण करना माता-पिता का कर्तव्य…
दो कुत्तों का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे कुछ ऐसा…
इस वायरल वीडियो में एक पान वाला महिला को फायर पान दिखा रहा होता है।…
शख्स मासूम बच्चों को बेरहमी से पीट रहा है. लाठियों की मार से बच्चे बुरी…
माल्या ने ईडी से राहत मांगी है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ईडी…
सोशल मीडिया पर हर कोई फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के डायलॉग्स और गानों पर…