नई दिल्ली, भोजपुरी अभिनेत्री निधि झा अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. जहां उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रैंड यश कुमार से शादी रचा ली है. शादी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. जिनसे अब सोशल मीडिया भर चुका है.
यश भोजपुरी इंडस्ट्री के एक और विवादित अभिनेता हैं. जिन्होंने अब निशा झा संग अपनी दूसरी शादी रचा ली है. बता दें, निशा उनके जीवन में आया दूसरा प्यार है. जहां पहले ही उनकी शादी भोजपुरी इंडस्ट्री की अभिनेत्री अंजना सिंह से हो चुकी थी. अंजना और यश की एक बेटी भी है जिसका नाम अदिति है. अब यश अपनी नयी दुनिया बसाने जा रहे हैं. मालूम हो पिछले तीन सालों से यश, निधि झा को डेट कर रहे थे. उनका तलाक अंजना सिंह से कई पहले ही हो गया था. महज़ कुछ समय पहले यश और निधि ने सगाई रचाई थी.
बहरहाल, 11 फरवरी 2022 को निधि और यश ने आपस में शादी रचाने के बाद अब शादी भी कर ली है. उनकी शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सगाई की बात करें तो यश ब्लैक सूट-बूट में हैंडसम लग रहे थे, वहीं निधि ने पिंक कलर का लॉन्ग गाउन में कहर ढ़ा रही थीं. दोनों साथ में काफी प्यारे लग रहे थे. इस वीडियो को साझा करते हुए निधि ने कैप्शन में लिखा था, “और ये आधिकारिक हुआ, हमारी सगाई हो गई.. ”
4 मई को निधि झा और यश दोनों शादी के बंधन में बंध गए जिसकी कुछ तस्वीरें दोनों ने अपने सोशल मीडिया साइट्स पर भी साझा की है. जो तस्वीर सामने आ रही है वो सिन्दूर रस्म के बाद की दिखाई देती है. इन तस्वीरों में निधि अपना मंगलसूत्र और सिन्दूर फ्लॉन्ट कर रही हैं. उन्होंने पीले रंग की साड़ी और लाल चुनरी भी ओढ़ी है. वहीं दूसरी ओर यश भी पीली धोती में एकदम नए बिहारी दूल्हा दिखाई देते हैं.
महाराष्ट्र: अजान के वक्त दोगुनी आवाज में बजी हनुमान चालीसा, कई मनसे कार्यकर्ता गिरफ्तार
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। राजस्थान…
नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सूत्रों के मुताबिक इस शादी में…
मालूम हो कि जनरल वीके सिंह ने सेना में सेवा देने के साथ ही केंद्र…
ल 2024 में भारतीय शेयर बाजार में IPO की बड़ी धूम देखने को मिली, जहां…