नई दिल्ली : मोनालिसा को कौन नही जानता. मोना का नाम आज के दौर की नामी अभिनेत्रियों में लिया जाता है. जहां अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत तो भोजीवुड से की थी लेकिन आज वह टीवी की दुनिया में बड़ा नाम कमा चुकी हैं. सोशल मीडिया की बात करें तो उनकी फैन फॉलोइंग किसी बोलीवुड स्टार की ही तरह है. वह सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो और पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में शेयर की गई उनकी एक वीडियो ने फैन्स को चौंका दिया जिसमें वह कॉमेडियन अली असगर के साथ डांस करती नज़र आ रही हैं लेकिन फिर कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देख कर आप भी ठहाके लगाने लगेंगे.
दरअसल वीडियो में मोना अली के साथ रोमांटिक गाने पर डांस करती हैं. फिर बीच में अचानक गाना बन्द हो जाता है और अजीब आवाज़े आने लगती हैं. इस बीच अली अपना पेट पकड़ लेते हैं. वीडियो में दोनों के एक्सप्रेशंस कमाल के हैं इसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. बता दें, हाल ही में मोनालिसा ने अली असगर के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें कॉमेडियन उन्हें मजाक में चांटा मार रहे थे. लेकिन अब माजरा कुछ और है.
दरअसल मोनालिसा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की थी. इस रील में वह पीली साड़ी में दिखाई दे रही हैं वहीं उनके बगल में ही कॉमेडियन अली असगर खड़े हैं. पहले अली मोना के चेहरे को अपनी तरह मोड़ते हैं जिसपर मोना उन्हें जोर से एक तमाचा लगा देती हैं. इसके बाद मोना एक और तमाचा अली के गालों पर जड़ देती हैं. इसी कारण जब अली को गुस्सा आता है तो वह भी मोना को चांटा मारने की एक्टिंग करने लगते हैं. ये सब एक एक्टिंग है जिसमें सच में तो किसी ने किसी पर हाथ नहीं उठाया है लेकिन ये सब मिमिक्री चल रही है.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…