नई दिल्ली : भले ही आज निरहुआ सांसद बन गए हैं लेकिन उनका भोजपुरी इंडस्ट्री से नाता काफी पुराना है. ये वही इंडस्ट्री है जिसने उन्हें नाम दिया प्यार दिया और कई विवाद भी दिए. इन्हीं विवादों में एक नाम उनके साथ जोड़ा जाता है. ये नाम और कोई नहीं बल्कि आम्रपाली दुबे हैं. अगर […]
नई दिल्ली : भले ही आज निरहुआ सांसद बन गए हैं लेकिन उनका भोजपुरी इंडस्ट्री से नाता काफी पुराना है. ये वही इंडस्ट्री है जिसने उन्हें नाम दिया प्यार दिया और कई विवाद भी दिए. इन्हीं विवादों में एक नाम उनके साथ जोड़ा जाता है. ये नाम और कोई नहीं बल्कि आम्रपाली दुबे हैं. अगर दोनों एक साथ स्क्रीन पर नज़र आ जाएं तो फिल्म या गाने का हिट होना तय माना जाता है. इस जोड़ी को एक साथ देखने के लिए फैंस इतने पागल हैं. अब उन्हीं फैंस के लिए इस जोड़ी का नया वीडियो आ गया है.
View this post on Instagram
जी हां! एक बार फिर निरहुआ और आम्रपाली एक साथ दिखाई दे रहे हैं. दोनों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में दोनों को एक साथ भोजपुरी गाने पर लिपसिंक करते देखा जा सकता है. वीडियो में निरहुआ आम्रपाली के पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं. जहां निरहुआ ने व्हाइट कलर की शर्ट पहनी है और उन्होंने इसके साथ गॉगल लगा रखा है. वह एकदम बिहारी बाबू के स्टाइल में दिखाई दे रहे हैं. वहीं आम्रपाली की बात करें तो उन्होंने व्हाइट सलवार कमीज पहन रखी है. इतना ही नहीं वह कलरफुल ओढ़नी ओढ़े भी नज़र आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने मांग में सिंदूर भी लगाया हुआ है. आम्रपाली काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं.
आम्रपाली दुबे का नाम फिल्म से लेकर पर्सनल लाइफ तक सुपर स्टार निरहुआ के साथ खूब जोड़ा गया है. लेकिन दोनों ने कभी इस बात पर सफाई नहीं दी. दोनों अक्सर इस बात से बचते नज़र आते हैं. एक बार फिर आम्रपाली अपनी एक वीडियो से निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में हैं. इस वीडियो में आम्रपाली बेहद सिंपल लुक में नज़र आ रही हैं. उन्होंने सूट पहना है. जिसके साथ अभिनेत्री के मेकअप भी काफी कम किया है. इस वीडियो के कैप्शन में वह लिखती हैं, दिनेश लाल यादव जी को बिना गाना सुनाए ही इस रील को बनाया गया है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव