बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है. जहां वह अंग्रजी की मशहूर कविता जॉनी जॉनी का भोजपुरी वर्जिन गाती सुनाई दे रही है. यह वीडियो वाकई बहुत मजेदार है जिसे सोशल मीडिया पर खूब देखा व पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो से पहले भी भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह आम्रपाली दुबे के साथ अंग्रेजी पढ़ती नजर आ रही थीं. इस वीडियो में आम्रपाली दुबे टीचर बनी ए बी सी डी दोहरा रही थीं.
एक बार फिर अंग्रेजी पोएम का भोजपुरी वर्जिन करते अक्षरा सिंह नजर आ रही है जिसमें पहले तो वह एक लाइन अंग्रेजी में जॉनी जॉनी येस पापा कहती हैं फिर इसी वाक्य को भोजपुरी में दोहराती हैं. जिसमें वह कहते हैं कि जॉनिया रे जॉनिया रे हां बाबूजी, चीनी खाता है? नहीं बाबूजी. दरअसल वाक्य में ये बहुते ही मजेदार वीडियो है. एक बार फिर अक्षरा सिंह इंस्टाग्राम पर इस तरह के वीडियो को शेयर किया है.
अक्षरा सिंह के करियर के बात करें तो वह भोजपुरी फिल्मों का जाना पहचाना नाम है. सोशल मीडिया पर भी आए दिन अपनी हॉट सेक्सी और सुंदर फोटो डालकर वह लोगों को हैरान करती नजर आती हैं. यूट्यूब पर भी अक्षरा सिंह के गाने और वीडियो को खूब पसंद किया जाता है. बता दें उनके काम की वजह से ही उन्हें हाल ही में दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया है. अक्षरा को ये अवार्ड भोजपुरी सिनेमा जगत में शानदार योगदान के लिए दिया गया है. आजकल वह अपनी आने वाली फिल्म बलम जी लव यू में बिजी है.
भोजपुरी सेंसेशन आम्रपाली दुबे अक्षरा को पढ़ा रहीं ABCD का पाठ, देखिए ये मजेदार वीडियो
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…