Advertisement
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का लड़की होने पर छलका दर्द, कहा हमारी कोई तारीफ नहीं करता

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का लड़की होने पर छलका दर्द, कहा हमारी कोई तारीफ नहीं करता

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अक्सर अपने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने विचार शेयर करती रहती है. वहीं हाल ही में अक्षरा ने अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा कि हमारे यहां जब कोई पुरुष कामयाबी हासिल करता है, तो उसकी सराहना की जाती है।

Advertisement
Bhojpuri actress akshara singh
  • November 30, 2024 10:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

पटना: भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अक्सर अपने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने विचार शेयर करती रहती है और लोगों से जुड़ी रहती है. वहीं हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लड़की होने पर दुख महसूस हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने समाज चल रहे लड़कों और लड़कियों के बीच भेदभाव पर सवाल उठाया है.

लकड़ियों को डराया जाता है

अक्षरा ने अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा कि हमारे यहां जब कोई पुरुष कामयाबी हासिल करता है, तो उसकी सराहना की जाती है। लेकिन वही काम अगर कोई लड़की करे, तो उसे हतोत्साहित किया और डराया जाता है। उन्हें प्रोत्साहित नहीं किया जाता। इस पोस्ट के जरिए अक्षरा ने समाज में मौजूद लैंगिक असमानता को लेकर उठाया है और अपना दर्द बयां किया है.

 Bhojpuri Actress Akshara Singh

कश्मीर की वादियों का ले रही मज़ा

इन दिनों अक्षरा सिंह कश्मीर की खूबसूरत वादियों में हैं, जहां से वे लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने काले रंग की ड्रेस में अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा अजब कशिश है तेरे शहर में मुझे जानां, कोई भी रुत हो वो कश्मीर जैसा लगता है। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से पूछा “कश्मीरी गेटअप में मैं कैसी लग रही हूं?”

नया गाना मचा रहा धूम

अक्षरा सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनका हाल ही में रिलीज हुआ गाना तेवर’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। बता दें अक्षरा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से की थी। उन्होंने ‘सत्या ‘सरकार राज’, ‘धड़कन’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वे ‘बिग बॉस ओटीटी’, ‘सर्विस वाली बहू’, ‘पोरस’ और ‘काला टीका’ जैसे टीवी शोज़ का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: नाना पाटेकर ने Indian Idol कंटेस्टेंट की लगाई क्लास, कहा तेरी न्यूमरोलॉजी बकवास है…

Advertisement