Advertisement

समर सिंह की वजह से किया Akansha Dubey ने सुसाइड? रोते-रोते बोली मां- कर दिया बर्बाद…

नई दिल्ली: रविवार का दिन पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए दुःख से भरा रहा जहां इंडस्ट्री की एक उभरती कलाकार ने फांसी लगाकर जान दे दी. भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने रविवार (26 मार्च) को वाराणसी के एक होटल में फांसी लगाकर जान दे दी. इस खबर से आकांक्षा दुबे के फैंस में गम पसर […]

Advertisement
समर सिंह की वजह से किया Akansha Dubey ने सुसाइड? रोते-रोते बोली मां- कर दिया बर्बाद…
  • March 27, 2023 9:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: रविवार का दिन पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए दुःख से भरा रहा जहां इंडस्ट्री की एक उभरती कलाकार ने फांसी लगाकर जान दे दी. भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने रविवार (26 मार्च) को वाराणसी के एक होटल में फांसी लगाकर जान दे दी. इस खबर से आकांक्षा दुबे के फैंस में गम पसर गया है लेकिन उनके परिवार का रो-रोकर हाल बुरा है. अब अभिनेत्री की मां ने आकांक्षा के बॉयफ्रेंड और भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने गायक समर सिंह पर उनकी हत्या का शक जताया है.

सिंगर के खिलाफ दी तहरीर

सोमवार को आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे वाराणसी के सारनाथ थाने पहुंची और दहाड़े मारकर रोने लगी. इस बीच उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को समर सिंह ने काली नज़र लगाई है. इस बीच अभिनेत्री की मां को थाने में मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने बड़ी ही मुश्किल से संभाला.

आगे मधु दुबे ने कहा कि ‘मेरी बेटी को इन्साफ चाहिए, समर सिंह ने कुछ नहीं किया तो वह कल से गायब क्यों है. आगे उन्होंने भोजपुरीं सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ प्रताड़ित करने समेत अन्य आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने समर सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के संबंध में मामला दर्ज़ करते हुए जांच शुरू कर दी है. बता दें, समर सिंह मूल रूप से आजमगढ़ के मेंहनहर का रहने वाला है जो आकांक्षा दुबे के साथ रिलेशनशिप में था. फिलहाल वह अभिनेत्री की मौत के बाद से ही फरार बताया जा रहा है.

क्या बोला मैनेजर?

होटल के मैनेजर ने बताया कि पार्टी करने के बाद देर रात 1:55 बजे आकांक्षा होटल लौटी थी. जब वह वापस आई थीं तो उन्हें छोड़ने के लिए एक युवक भी साथ आया था. अभिनेत्री जब कार से उतरी तो वह काफी लड़खड़ा रही थीं. होटल पहुँचाने के लिए वह युवक उन्हें अंदर तक लाया था जिसके बाद वह अभिनेत्री के साथ करीब 17 मिनट तक कमरे में रहा. इसके बाद युवक अभिनेत्री को उनके कमरे में पहुंचाकर बाहर चला गया. सुबह जब कमरे का दरवाजा खुला तो लाइट जल रही थी और बाथरूम का नल भी खुला हुआ था.

 

आखिरी रात को क्या हुआ?

आकांक्षा दुबे की मेकअप आर्टिस्ट रेखा मौर्या ने भी अभिनेत्री को लेकर बड़ी बात कही थी. उन्होंने बताया कि वह अपनी दोस्त की बर्थडे पार्टी में गई थीं। हालांकि इस पार्टी को लेकर आकांक्षा ने ज़्यादा कुछ नहीं बताया था. बताया जा रहा है कि साल 2018 में आकांक्षा दुबे डिप्रेशन की शिकार थीं. उन्होंने बताया था कि डिप्रेस होने के कारण वह इंडस्ट्री को अलविदा भी कह रही हैं. हालांकि उनकी मां के समझाने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में धमाकेदार वापसी की.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement