नई दिल्ली, पवन सिंह इन दिनों अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच उनकी एक तस्वीर भी खूब सुर्खियां बटोर रही है. तस्वीर में पवन सिंह को बीजेपी संस्थापक आर के सिन्हा से मिलते हुए देखा जा सकता है. तस्वीर देख कर अब लोग उनके राजनीति में एंट्री के कयास लगा रहे हैं.
गायकी और अपने अभिनय को लेकर हमेशा से ही भोजीवुड पर राज करने वाले पवन सिंह अब एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार अभिनेता का कोई नया गाना या उनका कोई नया विवाद इन सुर्खियों की वजह नहीं है बल्कि इस बार कारण थोड़ा राजनीतिक है. दरअसल पवन सिंह ने इन दिनों अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में वह देश की बड़ी पार्टी और केंद्र में सत्ता में रहने वाली भाजपा के संस्थापक आर.के. सिन्हा से मुलाकात करते नज़र आ रहे हैं.
उन्होंने अपनी और संस्थापक सिन्हा की इस मुलाकात पर दो तस्वीरें साझा की है. दोनों तस्वीरों में उनका अलग-अलग स्थान दिखाई दे रहा है. पहली तस्वीर में पवन सिंह उनके चरणों में बैठे आशीर्वाद लेते नज़र आ रहे हैं. और वहीं दूसरी तस्वीर में अभिनेता कई लोगों के साथ सोफे पर बैठे बातचीत करते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने इस तस्वीर को कैप्शन भी दिया है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘आज अपने अभिभावकतुल्य, भाजपा के संस्थापक सदस्य,पूर्व राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री आर के सिन्हा (चाचा) से आत्मीय मुलाकात कर उनका स्नेह एवं आशीर्वाद लिया | जय श्री राम’
हालाँकि इस मुलाकात के पीछे क्या उद्देश्य रहा ये अभी साफ़ नहीं है. लेकिन पवन सिंह तस्वीरों में काफी चिल और कूल अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूज़र्स उनके इस लुक की तारीफ भी कर रहे हैं. मालूम हो, रवींद्र किशोर सिन्हा न सिर्फ राजनीति में बड़ा नाम रखते हैं बल्कि उनका नाम भारतीय अरबपतियों और पत्रकारिता के जगत में भी काफी मशहूर है. उन्होंने अपना करियर बतौर पत्रकार ही शुरू किया था. जहां सिन्हा सिक्युरिटी और इंटेलीजेंस सर्विस के फाउंडर भी हैं.
यह भी पढ़ें:
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…