Advertisement

Bhhojpuri Song : इश्क में पड़ गई Pawan Singh की लूलिया !, इजहार कर मचाया धमाल, वीडियो वायरल..

नई दिल्ली : New Delhi  भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री निधि झा (Nidhi Jha) को लोगों के बीच लूलिया के नाम से जाना जाता है. वे पवन सिंह के हिट गाने ‘लूलिया का मांगेले’ (Lulia ka mangele) में काम कर खूब वाहवाही बटोर चुकी हैं. उसी के बाद से ये लूलिया के नाम से फेमस हुईं. ऐसे […]

Advertisement
Bhhojpuri Song : इश्क में पड़ गई Pawan Singh की लूलिया !, इजहार कर मचाया धमाल, वीडियो वायरल..
  • February 10, 2022 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : New Delhi 

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री निधि झा (Nidhi Jha) को लोगों के बीच लूलिया के नाम से जाना जाता है. वे पवन सिंह के हिट गाने ‘लूलिया का मांगेले’ (Lulia ka mangele) में काम कर खूब वाहवाही बटोर चुकी हैं. उसी के बाद से ये लूलिया के नाम से फेमस हुईं. ऐसे में अब एक्ट्रेस निधि Nidhi Jha उर्फ लूलिया ने इंस्टाग्राम (Nidhi Jha instagram) पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो खुले आम इश्क का इजहार करते नजर आ रही हैं. लेकिन अब जानना ये जरूरी है कि आखिर वो शख्स कौन है जिसे निधि झा खुले आम अपना दिल हार चुकी हैं. तो हम बताते हैं.…

Instagram nidhijha05

लूलिया बन गई गैंगस्टर दुल्हनिया!

गौतरलब हो कि अब भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा (Bhojpuri Actress Nidhi jha) लुलिया से गैंगस्टर दुल्हनिया भी बन चुकी हैं. भोजपुरी फिल्म ‘गैंगस्टर दुल्हनिया’ (gangster Dulhaniya) में इन्होने लीड हीरोइन का रोल प्ले किया था. जिसके बाद से वे लूलिया के साथ-साथ गैंगस्टर दुल्हनिया के नाम से भी जानी-पहचानी जाने लगी हैं. निधि झा Nidhi Jha फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहती हैं. और अपने तमाम बिजी शेड्यूल्स में से भी समय निकालकर वीडियो फोटोज़ शेयर करना नहीं भूलतीं. ऐसे में उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें निधि ‘क्योंकि तुमसे इतना प्यार करते हैं सनम…’ गाने पर लिप्सिंक करती नजर आ रही हैं. जिसमें उनके एक्सप्रेसन से पता चलता है कि वो लिप्सिंक के जरिए अपने प्यार का इजहार भी कर रही हैं. वीडियो में उन्होंने रेड कलर का बेहद गॉर्जियस गाउन पहन रखा है.

Instagram nidhijha05 

एक्टर यश कुमार को दिल हार गई लूलिया 

निधि झा के इश्क के इजहार की हकीकत वीडियो में उनके द्वारा दिए गए कैप्शन से ही बयां हो जाती है. उन्होने अपने वीडियो के कैप्शन में साफ लिखा है कि,  ‘हम आपसे बहुत प्यार करते हैं. @yashkumarr12.’  मालूम हो कि उन्होंने ये इजहार एक्टर यश कुमार मिश्रा के लिये किया है. इंडस्ट्री में यश कुमार और निधि झा की प्रेम कहानी जगजाहिर है. दोनों ने एक नहीं बल्कि कई मौकों पर एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार किया हैं. इसके अलावा दोनों को एक साथ सोशल मीडिया पर भी देखा जाता है. आपको बता दें निधि झा के इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोवर हैं. अगर निधि के काम काज के बारे में बात करें तो वो इन दिनों की सारे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. जिनमें कई फिल्में यश कुमार के साथ ही शामिल हैं. हाल ही में उनकी फिल्म का नया सॉन्ग भी खूब वायरल हुआ था.  

यह भी पढ़ें 

Bhojpuri Cinema : Monalisa ने प्लांट किया कर्वी फीगर, पति के साथ हॉट पोज़ देकर लगाई आग, फैंस हुए पागल 

Advertisement