Chhath Pooja Songs : ये हैं भोजपुरी के सबसे बेस्ट छठ पूजा गीत, नोट कर लें लिस्ट

नई दिल्ली : दिवाली आने में कुछ ही समय बाकी है. दिवाली के बाद आती है छठ पूजा जिसका बिहार-उत्तरप्रदेश के लोगों को पूरे साल इंतज़ार रहता है. इस साल छठ पूजा 30-31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस दीं भगवान सूर्य देव और छठी मैया की पूजा आराधना की जाती है. उत्तर भारत में तीज […]

Advertisement
Chhath Pooja Songs : ये हैं भोजपुरी के सबसे बेस्ट छठ पूजा गीत, नोट कर लें लिस्ट

Riya Kumari

  • October 18, 2022 9:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिवाली आने में कुछ ही समय बाकी है. दिवाली के बाद आती है छठ पूजा जिसका बिहार-उत्तरप्रदेश के लोगों को पूरे साल इंतज़ार रहता है. इस साल छठ पूजा 30-31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस दीं भगवान सूर्य देव और छठी मैया की पूजा आराधना की जाती है. उत्तर भारत में तीज त्योहारों पर गीत गाने का बहुत चलन है. हर पर्व के लिए स्त्रियों के पास कोई ना कोई नया गीत अवश्य होता है. इस बार आपकी छठ को और भी ख़ास और भक्तिमय बनाने के लिए हम आपके लिए भोजपुरी के वो बेस्ट छठ गीतों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें हर साल सुना जाता है. चाहे आप खरना बनाते समय, घाट पर जाते समय या डीजे पर डांस करते समय इन गीतों को बजा सकते हैं.

“पहिले पहिल बानी कईले छठी मैया

‘वर्ल्ड रिकॉर्ड भोजपुरी‘ यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ “पहिले पहिल बानी कईले छठी मैया गाना हर साल छठ पर जरूर बजता है. ये गाना निरहुआ और आम्रपाली की फिल्म निरहुआ चलल लंदन का है जिसे सिंगर कल्पना ने अपनी आवाज़ दी है.

चला भौजी हाली हाली सूरज दिखाइए लाली

बॉलीवुड गायक सोनू निगम और खुशबू जैन ने इस गीत को अपनी आवाज़ दी है. मशहूर भोजपुरी सिंगर और अभिनेता ‘पवन सिंह‘ की आवाज़ का जादू भी आपको इसमें सुनने को मिल जाएगा. यूट्यूब पर यह गाना 12 मिलीयन+ व्यूज के साथ अब भी हिट है और हर साल सुना जाता है.

“छठ करे जाऐब नैहर में

खेसारी लाल का ये गीत भी इस बार आपके छठ को और शानदार बना देगा. जहां इसे साल 2018 को 27 अक्टूबर को रिलीज़ किया गया था. 8 मिलीयन+ व्यूज के साथ ये गाना अभी भी सुना जा रहा है. गाने को खुद खेसारी लाल ने ही अपनी आवाज़ दी है.

उगा हे सूरज देव

छठ पूजा पर सालों से चल रहा उगा हे सूरज देव को आप अपनी इस लिस्ट में शामिल करना ना भूल जाएं. इसे किसी भोजपुरी सिंगर ने नहीं बल्कि हिंदी और भक्ति गीत गायिका “अनुराधा पौडवाल” ने गाय है. ये आपको टॉप सर्च पर ही मिल जाएगा. गाना अनुराधा के “जोड़े जोड़े नारियल‘ एल्बम का है. इस एल्बम को छठ पूजा के समय सालों से सुना जाता रहा है.

मारबों रे सुगवा धनुख

अनुराधा पौडवाल का ही एक और गीत जिसे काफी सुना जाता है. हर साल छठ के मौके पर इस गीत को बजाया जाना किसी परंपरा की तरह है. ये गीत कर छठी मैया पर आस का एल्बम का है. आप इस एल्बम के और भी गीत सुन सकते हैं.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement