BEFA Award 2022 नई दिल्ली, BEFA Award 2022 भोजपुरी इंडस्ट्री की रानी, रानी चटर्जी सच में इंडस्ट्री पर राज करती हैं. जहाँ उनकी पहचान केवल उनकी खूबसूरती ही नहीं है ब्लकि उनकी दमदार एक्टिंग को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है. लाखों लोगों का दिल जीत चुकी रानी को इस साल भोजपुरी […]
नई दिल्ली, BEFA Award 2022 भोजपुरी इंडस्ट्री की रानी, रानी चटर्जी सच में इंडस्ट्री पर राज करती हैं. जहाँ उनकी पहचान केवल उनकी खूबसूरती ही नहीं है ब्लकि उनकी दमदार एक्टिंग को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है.
लाखों लोगों का दिल जीत चुकी रानी को इस साल भोजपुरी इंडस्ट्री की बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है. जहां BEFA Award 2022 में उन्हें इस बार सम्मानित किया गया. इस बात की खुशखबरी खुद रानी ने अपने सोशल मीडिया पर अवार्ड शो से अपनी तस्वीरें साझा कर दी.
BEFA Award 2022 अवार्ड के साथ अभिनेत्री ने अपनी तस्वीर साझा की है. जहां इस बार वह लहंगे, मांग टीके और अपने ट्रेडिशनल लुक से फैंस का दिल जीत रहीं हैं. उन्होंने अपनी इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा, पिछली रात BEFA Award 2022 में श्रीमान श्रीमती के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता.
उन्होंने अवार्ड को हाथ में लिए और अलग-अलग पोज़ किये भी कई सारी तस्वीरें पोस्ट की है. जहां रानी हरे रंग के लहंगे में नज़र आयीं. लहंगे के साथ उन्होंने राजस्थानी चुन्नी से खुद के इस लुक को कॉम्पलिमेंट किया.
साथ ही उन्होंने हैवी नेकलेस, बिंदी झुमकों के साथ साथ मांग टीका भी लगाया. इसके अलावा उन्होंने हरे रंग की चूड़ियां भी पहनी. रानी अपने इस देसी अवतार में काफी खूबसूरत लग रही थी. जहां उनके ऑउटफिट की तरह मेकअप भी काफी ख़ास रहा. उन्होंने इस बार हैवी मेकअप किया. जिसके अलावा उन्होंने बालों आधा बंधा और आधे घुंगराले बालों को खुला रखा.