नई दिल्ली : सावन के पहले सोमवार को ही भोजीवुड के दीवानों को उनका तोहफा मिल गया है. आज भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में सावन के गीतों की बहार आ गई है वैसे ही जैसे आज के दिन शिव के दर्शन के लिए उनके भक्तों के बीच भीड़ उमड़ जाती है. इस समय भक्ति और सावन […]
नई दिल्ली : सावन के पहले सोमवार को ही भोजीवुड के दीवानों को उनका तोहफा मिल गया है. आज भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में सावन के गीतों की बहार आ गई है वैसे ही जैसे आज के दिन शिव के दर्शन के लिए उनके भक्तों के बीच भीड़ उमड़ जाती है. इस समय भक्ति और सावन का माहौल बनाने के लिए भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू ने अपना लेटेस्ट सावन गीत रिलीज़ कर दिया है. इस सॉन्ग में वह अलग ही अंदाज़ में शिव भक्ति में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं.
भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का सावन गीत आज यानी सावन के पहले सोमवार को रिलीज़ हो चुका है. इस गीत का नाम ‘नाचो भोला के भक्तों’ है. जिसने रिलीज़ के साथ ही धूम मचा दी है. गीत को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. गाने को Saregama Hum Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. गाने में देखा जा सकता है कि कैसे अरविंद अकेला कल्लू के बाबा शंभू की भक्ति में लीन हैं. इसी भक्ति में उन्होंने चिल्लम जला लीन है और भक्ति में झूम रहे हैं. उनेक चारो ओर भक्तों को देखा जा सकता है जो उसी तरह से भक्ति में लीन हैं.
गाने में उनका लुक भी कमाल का दिखाई दे रहा है. अरविंद इस सॉन्ग में गले में रुद्राक्ष की माला लिए हुए चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं. इस गाने की खास बात ये है कि इसमें उनके पुराने हिट सॉन्ग ‘नाच रे पतरकी 2.0’ की धुन है. गाने में उनके साथ को-एक्ट्रेस भी जमकर थिरक रही है. बता दें, कुछ ही समय पहले उन्होंने अपने इस सॉन्ग का एक मोशन पिक्चर भी रिलीज़ किया था. इस वीडियो सॉन्ग की बात करें तो अब तक इसे दो लाख बार देखा जा चुका है और 24 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया