नई दिल्ली।भोजपुरी सिनेमा की फिल्म ‘अर्धनारी 2’ (Ardhaanari 2) का कुछ दिन पहले ही आकर्षक लुक रिलीज किया गया था। जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया। इसके बाद सोमवार को भोजपुरी सुपरस्टार यश कुमार की इस फिल्म यानी ‘अर्धनारी’ के सीक्वल ‘अर्धनारी 2’ का भव्य ट्रेलर ‘इंटर10 रंगीला’ पर रिलीज किया गया। अब तक इस फिल्म के ट्रेलर पर लाखों व्यूज़ आ चुके हैं और ये तेजी से वायरल भी हो रहा है।
फिल्म ‘अर्धनारी 2’ में यश कुमार और अवधेश मिश्रा एक साथ धमाल मचाते नज़र आ रहे हैं। फिल्म में यश कुमार का डबल रोल दर्शकों को काफी पसंद आने वाला है। जिसमें भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अवधेश मिश्रा भी थर्ड जेंडर की भूमिका में नजर आए हैं। ‘अर्धनारी 2’ (Ardhaanari 2)की कहानी प्रताड़ना और जुर्म के थीम से जुड़ी नजर आ रही है। ट्रेलर देखने के बाद, ये साफ हो गया है कि फिल्म के गाने भी काफी शानदार हैं और फिल्म के संवाद दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले हैं।
फिल्म ‘अर्धनारी 2’ (Ardhaanari 2) के ट्रेलर को लेकर यश कुमार का कहना है कि यह फिल्म अपनी पहली फिल्म की तरह ही शानदार है। फिल्म का निर्माण कमर्शियली हुआ है जिसका उद्देश्य भोजपुरी के दर्शकों को जबरदस्त मनोरंजन देना है। साथ ही हमने एक बार फिर से एक संदेश भरी फिल्म को पर्दे पर उतारने की कोशिश की है, जिसका ट्रेलर आज रिलीज हुआ है। उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को यह पसंद आएगी। बता दें कि फिल्म के ट्रेलर को मकर संक्रांति के दिन रिलीज़ किया गया था। एक्टर यश कुमार का कहना है कि ने कहा कि 2023 की तरह इस साल भी हम दर्शकों का अनलिमिटेड मनोरंजन करते रहेंगे और इसकी शुरुआत हमने ‘अर्धनारी 2’के साथ कर दी है।
फिल्म’अर्धनारी’ बंपर सफलता के बाद ‘अर्धनारी 2’ (Ardhaanari 2) के निर्माण का फैसला किया गया था, जो अब दर्शकों को बीच आने के लिए तैयार है। मकर संक्रांति के अवसर पर रिलीज़ हुए फिल्म के ट्रेलर में एक्शन, इमोशन और भरपूर मनोरंजन देखने को मिल रहा है। फिल्म में यश कुमार और अवधेश मिश्रा के अलावा संजुक्ता रॉय, सुशील सिंह, सुबोध सेठ, राकेश बाबू, रोहित सिंह (मटरू), बालेश्वर सिंह, हीरा यादव, किरण निर्मल और रागिनी दुबे मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
फिर से धमाल मचाने को है तैयार खेसारी लाल यादव, यामिनी सिंह के साथ ‘प्यार के बंधन’
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…