नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की फिल्म ‘अर्धनारी 2’ (Ardhaanari 2) का आकर्षक लुक रिलीज कर दिया गया है। अब जल्द ही यश कुमार और अवधेश मिश्रा स्टारर इृस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। लेकिन इससे पहले, फिल्म के फर्स्ट लुक ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। फिल्म में यश कुमार और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
रामा प्रसाद प्रॉडक्शन व चन्द्रवर्षा इंटरटेनमेंट की फिल्म ‘अर्धनारी 2′(Ardhaanari 2) को लेकर फिल्म के अभिनेता यश कुमार का कहना है कि ‘अर्धनारी’ एक शानदार फिल्म थी, जिसकी सफलता के बाद ही इसके पार्ट 2 को बनाने का फैसला किया गया। यश कुमार ने बताया कि ‘अर्धनारी 2’ एक संजीदा फिल्म है। हालांकि, फिल्म अपने पहले पार्ट से काफी अलग होगी।
एक्टर यश कुमार ने कहा कि इस फिल्म में हर किरदार काफी महत्त्वपूर्ण है। मैंने एक बार फिर से एक अभूतपूर्व किरदार को जिया है। फिल्म की कहानी और डायलॉग काफी शानदार हैं और दर्शकों को फिल्म का लुक भी यकीनन पसंद आएगा। एक्टर यश कुमार ने ये भी कहा कि फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा। हम आग्रह करते हैं कि जब फिल्म रिलीज़ हो, तब उसे अपने परिवार के साथ देखने जरुर जाएं।
ये भी पढ़ें –खेसारी लाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती का पहला गाना ‘राम जी की जय, हनुमान जी की जय’ रिलीज
फिल्म के निर्माता अपूर्व मेड़तिया, रामा प्रसाद, मोनिका सिंह और चंद्रेश मेहता हैं। वहीं फिल्म का निर्देशन राज किशोर प्रसाद यानी राजू ने किया और इसकी कहानी यश कुमार और एस.के. चौहान की है। स्क्रिप्ट और डायलॉग एस. के. चौहान के हैं और संगीतकार मुन्ना दुबे ने दिया है। फिल्म के गीतकार प्यारेलाल यादव, शेखर मधुर, मुन्ना दुबे हैं। जानकारी के अनुसार, फिल्म का ट्रेलर Enterr10 Rangeela पर रिलीज किया जाएगा।
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…