Advertisement

Bhojpuri Web series: ‘पकडुआ बियाह’ का टीजर आया सामने, इस होगी रिलीज़

नई दिल्ली : ‘पकडुआ बियाह’ बिहार की वह प्रचलित कुप्रथा है कई सालों से जिसका कई लोग शिकार हो चुके हैं. इतना ही नहीं बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक हर सिनेमा इस मुद्दे को लेकर फिल्म भी बना चुका है. ऐसे में भोजीवुड कैसे पीछे रह सकता है. अब इसी मुद्दे पर अंकुश राजा वेब […]

Advertisement
Bhojpuri Web series: ‘पकडुआ बियाह’ का टीजर आया सामने, इस होगी रिलीज़
  • November 28, 2022 7:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : ‘पकडुआ बियाह’ बिहार की वह प्रचलित कुप्रथा है कई सालों से जिसका कई लोग शिकार हो चुके हैं. इतना ही नहीं बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक हर सिनेमा इस मुद्दे को लेकर फिल्म भी बना चुका है. ऐसे में भोजीवुड कैसे पीछे रह सकता है. अब इसी मुद्दे पर अंकुश राजा वेब सीरीज लेकर आए हैं. इसका नाम भी उन्होंने पकडुआ बियाह’ रखा है जिसमें कहानी के माध्यम से इस गंभीर समस्या पर फोकस किया जाएगा.

पकडुआ बियाह पर है सीरीज

‘पकडुआ बियाह’ में अंकुश के साथ रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) लीड रोल में नज़र आएंगी. ये वेब सीरीज 10 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी. फिलहाल इसका टीज़र सामने आ गया है. सीरीज के निर्माता अभय सिन्हा हैं. जहां इसमें आपको विकास तिवारी का निर्देशन देखने को मिलेगा.

पिता के बाहुबल पर तिकी ज़िंदगी

एक मिनट पांच सेकेंड का जो टीज़र सामने आया है वो कुछ हद तक सीरीज की कहानी को दिखाता है. जहां वीडियो में दिखाया गया है कि राजा को जबरन पकड़कर लाया जाता है और उनकी मर्ज़ी के बिना ही रक्षा गुप्ता से शादी करवा दी जाती है. जहां इससे पहले से ही अभिनेत्री अंकुश के प्यार में होती हैं. खुद राजा भी इस शादी के खिलाफ है. लेकिन पूरा मामला रक्षा के ऑनस्क्रीन पिता के बाहुबल आकर टिक जाता है जिसके हाथ में पावर है और वह कुछ भी कर सकता है.

ठीक-ठाक मिला रिस्पांस

सीरीज के अंत में किससे किसकी शादी होती है और क्या देखना दिलचस्प होगा. हालांकि इसके लिए आपको 10 दिसंबर का इंतज़ार करना होगा. कास्ट की बात करें तो सीरीज में रक्षा के अलावा अनारा गुप्ता भी हैं, जिनका एक छोटा सा रोमांटिक सीन दिखाया गया है. टीज़र में उनकी जोड़ी राजा के साथ बनती दिख रही है. इसके ट्रेलर वीडियो को ठीक-ठाक रिस्पांस मिल रहा है.

 

Advertisement