Advertisement

Nirahua Hindustani 3 Trailer: आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी 3 के ट्रेलर का धमाल, 24 घंटे में व्यूज 20 लाख पार

Amrapali Dubey Nirahua Hindustani 3 Trailer: आम्रपाली दुबे, दिनेश लाल यादव और शुभि शर्मा की फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी 3 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के इस ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर 20 लाख से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
Nirahua Hindustani 3 Trailer: आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी 3 के ट्रेलर का धमाल, 24 घंटे में व्यूज 20 लाख पार
  • October 13, 2018 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Amrapali Dubey Nirahua Hindustani 3 Trailer: आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी 3 का उनके फैंस को ब्रेसब्री से इंतजार है. फिल्म की रिलीज में तो अभी समय है लेकिन फिलहाल निरहुआ हिन्दुस्तानी 3 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक दिन पहले रिलीज हुए फिल्म के इस ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर 20 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. बता दें इस पिल्म में आम्रपाली दुबे के अलावा दिनेश लाल यादव निरहुआ और शुभि शर्मा भी नजर आएंगी.

निरहुआ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी 3 के निर्माता प्रवेश लाल यादव जबकि निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं. आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की इस फिल्म का फैंस को लंबे समय से इंतजार है और फिल्म के ट्रेलर ने फिल्म देखने की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. भोजपुरी सिनेमा जगत में यह पहली बार हो रहा है कि किसी फिल्म का तीसरा भाग रुपहले पर्दे पर आने वाला है. 

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की जोड़ी जिस फिल्म में भी नजर आती हैं वो फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होती है. दोनों की जोड़ी कई भोजपुरी फिल्मों में धमाल मचा चुकी हैं. हाल ही में इनकी फिल्म बॉर्डर भी रिलीज हुई जिसने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाया था और इसके अलावा जल्द ही दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म निरहुआ चलल लंदन भी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में भी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिलेगी. खैर फिलहाल तो निरहुआ हिन्दुस्तानी 3 का ट्रेलर धमाल मचा रहा है. 

Amrapali dubey Nirahua Funny Video: निरहुआ के सावले रंग पर आम्रपाली दुबे ने कर दिया कमेंट, मजेदार वीडियो वायरल

आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने किया मोहब्बत का ऐलान, दुनिया के सामने एक-दूसरे को कहा- I Love You

https://www.youtube.com/watch?v=fnwt9LnM6ZM

 

Tags

Advertisement