Advertisement

Nirahua Hindustani 3 Trailer: आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ फिल्म हिंदुस्तानी 3 का ट्रेलर ने YouTube पर तोड़े सारे रिकॉर्ड

Nirahua Hindustani 3 Trailer: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और दिनेशा लाल यादव उर्फ निरहुआ की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का ट्रेलर ने youtube पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर सुपरहिट चल रहा है. निरहुआ हिंदुस्तानी 3 एक्शन, रोमांस, नाटक और कॉमेडी से भरा हुआ मजेदार मसाला फिल्म है. फिल्म छठ पूजा के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर को अब तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.

Advertisement
Nirahua Hindustani 3 Trailer: आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ फिल्म हिंदुस्तानी 3 का ट्रेलर ने  YouTube पर तोड़े सारे रिकॉर्ड
  • October 15, 2018 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Nirahua Hindustani 3 Trailer: भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया था, फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिल्म के ट्रेलर इंटरनेट पर रिलीज होने के एक दिन में 33 लाख से ज्यादा बार देखा गया था. वहीं फिल्म के ट्रेलर को youtube पर लगतार देखा जा रहा है. निरहुआ हिंदुस्तानी 3 एक्शन, रोमांस, नाटक और कॉमेडी से भरा हुआ मजेदार मसाला फिल्म है.

निरहुआ आम्रपाली के फैंस के इस फिल्म का बेसर्बी से इंतजार कर रहे है. भोजपुरी सिनेमा के लिए निरहुआ हिंदोस्तानी 3 बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है क्योंकि यह 3 पार्ट है. फिल्म निरहुआ हिंदोस्तानी 26 जून, 2014 रिलीज हुई थी. इसी फिल्म से आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी सिनेमा में अपना डेब्ययू किया था. यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.

निरुहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर के तले ‘निरहुआ हिंदुस्तान 3’ का निर्माण किया है रजनीश मिश्रा ने फिल्म के लिए संगीत बनाया है जिसे प्यारेला कवी द्वार, श्याम देहाती और आजाद सिंह ने लिखा है. फिल्म इस साल छठ पूजा पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी

https://www.instagram.com/p/Bo6eCavg_3N/?taken-by=dineshlalyadav

Britain’s Prince Harry, Meghan Markle baby: ब्रिटेन के राजघराने को मिलने वाला है पहला वारिस, प्रिंस हैरी के बच्चे की मां बनने वाली हैं मेगन मार्केल

Taimur Ali Khan Cute Video: सैफ अली खान- करीना कपूर के छोटे नवाब तैमूर अली खान को तैमूर नहीं टिम बोलिए जनाब

https://youtu.be/KPp5RCxs5Uw

https://youtu.be/hKwWrlO573M

Tags

Advertisement