नई दिल्ली : आज भोजपुरी में अगर टॉप अभिनेत्रियों का नाम लिया जाता है तो सबसे पहले आपके मन में आम्रपाली का नाम ही आता होगा. उन्होंने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में काफी बड़ा नाम कमा लिया है. आज हम आपको उनके इस टॉप बनने के सफर के बारे में बताने जा रहे हैं. और साथ ही बात करेंगे उनके करियर से लेकर आज तक की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी की. जब उनका नाम सांसद और सुपर स्टार निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल के साथ ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी लिया जाने लगा था.
भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली का नाम ही काफी है. आपकी आँखों के आगे कई फिल्में दौड़ जाएंगी जिनमें वह कमाल का काम कर चुकी हैं. 11 जनवरी साल 1987 में उनका जन्म गोरखपुर में हुआ. उन्होंने महज 35 वर्ष की उम्र में काफी कुछ हासिल कर लिया है. आज उन्हें परिचय देने की भी जरूरत नहीं. स्कूलिंग के बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई का रुख किया. जिसके बाद उन्होंने पहली बार हिंदी टीवी शो ‘रहना तेरी पलकों की छांव में’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. सात फेरे, मायका, मेरा नाम करेगी रोशन और फियर फाइल्स कई हिंदी शोज में वह नज़र आईं लेकिन असल शौहरत तो उनके लिए भोजीवुड में ही थी.
साल 2014 में उनकी जोड़ी बनी दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ के साथ. टीवी शो में काम करने के बाद आम्रपाली ने भोजपुरी सिनेमा की ओर बढ़ीं और ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ फिल्म से करियर की नई शुरुआत की. इस फिल्म में फैंस को उनकी और निरहुआ की जोड़ी काफी पसंद आई और ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ एक सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म के बाद से उनका करियर उड़ान भरने लगा. फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का अवार्ड भी मिला. लेकिन एक कंट्रोवर्सी उनका इंतज़ार कर रही थी. निरहुआ के साथ कई फिल्में देने के बाद दोनों के अफेयर के चर्चों ने जोर पकड़ा. अपनी पहली ही फिल्म से वह भोजीवुड की स्टार बन गईं. हालांकि उनके और निरहुआ के अफेयर के चर्चों पर दोनों ने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी. और आज आम्रपाली एक नंबर वन अभिनेत्री हैं.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…