नई दिल्ली : आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी तो निरहुआ की पहली फिल्म निरहुआ रिक्शा वाला से फेमस है. इस एक फिल्म के बाद से निरहुआ और आम्रपाली का नाम आज तक साथ जोड़ा जाता है. दर्शकों को आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी इतनी पसंद आती है कि यदि साथ में एक गाना भी हो […]
नई दिल्ली : आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी तो निरहुआ की पहली फिल्म निरहुआ रिक्शा वाला से फेमस है. इस एक फिल्म के बाद से निरहुआ और आम्रपाली का नाम आज तक साथ जोड़ा जाता है. दर्शकों को आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी इतनी पसंद आती है कि यदि साथ में एक गाना भी हो तो उसका सुपर हिट होना तय है. लेकिन काफी कम लोग ये बात जानते हैं कि भोजीवुड में निरहुआ की पहली हीरोइन आम्रपाली नहीं थीं बल्कि कोई और थीं. आइए जाने पूरी खबर.
कहा जाता है कि निरहुआ की किस्मत आम्रपाली और पाखी हेगड़े के साथ काम कर चमकी है. लेकिन ऐसा नहीं है दरअसल इंडस्ट्री में निरहुआ ने पाखी और आम्रपाली से पहले भी एक अभिनेत्री के साथ काम किया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक अल्बम से की थी जिसमें निरहुआ सरट रहे’, ‘आ गइले नेता जी’ और ‘बुढ़वा मलाई खाले बुढ़वा खाला लपसी’ जैसे हिट अल्बम शामिल हैं. सबसे पहले वो जिस अभिनेत्री के साथ दिखाई दिए वो पूनम सागर थीं. पूनम सागर निरहुआ के साथ फिल्म ‘सात सहेलियां’ में भी सपोर्टिंग कैरेक्टर में दिखाई दी थीं. हालांकि उनकी किस्मत उतनी अच्छी नहीं रही जितनी निरहुआ की थी फिर भी उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.
कहा जाता है कि दिनेश लाल यादव और पूनम में काफी अच्छी दोस्ती थी. जहां भी स्टेज शो किए जाते थे दोनों को साथ बुलाया जाता था. लेकिन जब दिनेश निरहुआ बने तो दोनों के बीच दूरियां आ गईं. इस बीच निरहुआ और पाखी हेगड़े की फिल्म हिट हो गई.जहां निरहुआ के हाथ सुपर हिट का टैग लग गया. हालांकि पूनम सागर इंडस्ट्री में काफी एक्टिव रहीं लेकिन उन्हें कभी वो मुकाम नहीं मिल पाया. उनके काम की बात करें तो पूनम को ‘यूपी बिहार एक्सप्रेस’, ‘विधाता’, ‘सात सहेलियां’ और ‘मुन्ना बजरंगी’ जैसी फिल्मों में देखा गया है.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?