Advertisement

भोजपुरी : आकांक्षा दुबे ने किया अरविंद अकेला का शोषण? अभिनेता का आरोप!

नई दिल्ली : नहीं नहीं घबराइए मत! ये खबर तो अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के भोजपुरी गाने 2022 ‘मरद करिया बा’ को लेकर है. दरअसल इस गाने में अभिनय करने वाले अरविंद अकेला कल्लू और आकांक्षा दुबे के बीच गज़ब की नोंक-झोंक वाली केमिस्ट्री नज़र आ रही है. सॉन्ग इस समय यूट्यूब पर […]

Advertisement
भोजपुरी : आकांक्षा दुबे ने किया अरविंद अकेला का शोषण? अभिनेता का आरोप!
  • August 24, 2022 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : नहीं नहीं घबराइए मत! ये खबर तो अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के भोजपुरी गाने 2022 ‘मरद करिया बा’ को लेकर है. दरअसल इस गाने में अभिनय करने वाले अरविंद अकेला कल्लू और आकांक्षा दुबे के बीच गज़ब की नोंक-झोंक वाली केमिस्ट्री नज़र आ रही है. सॉन्ग इस समय यूट्यूब पर धमाल मचाने लगा है. इस गाने में ही अरविंद अकेला ने आकांक्षा पर उन्हें प्रताड़ित करने का इलज़ाम लगाया है.

हिट हुआ गाना

अरविंद अकेला कल्लू और आकांक्षा दुबे लेटेस्ट सॉन्ग ने यूट्यूब को हिला कर रख दिया है. जहां इस गाने में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस का तड़का देखने के लिए मिल रहा है. दोनों ही कार में रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कल्लू आकांक्षा दुबे पर शोषण का आरोप लगा रहे हैं वहीं आकांक्षा भी उनपर खूब अदाओं का जाल फेंक रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स भी कल्लू के इस गाने का घूब लुत्फ़ उठा रहे हैं जहां गाना हिट हो गया है. इतना ही नहीं इस गाने पर जमकर रील्स और वीडियो भी सामने आ रहे हैं.

दोनों के बीच केमिस्ट्री का तड़का

‘मरद करिया बा’ (Marad Kariya Ba) के वीडियो को ‘सारेगामा हम भोजपुरी’ ने अपने यूट्यूब चैनल पर हाल ही में रिलीज किया है. वीडियो में कल्लू एक्ट्रेस आकांक्षा दूबे को ताना मार रहे हैं. क्योंकि एक्ट्रेस ने उन्हें छोड़कर किसी और से शादी की है जो भी उनकी तरह ही काला था. अरविंद अकेला कल्लू गाने में कहते हैं कि ‘मेरे जैसे गोर लड़के को छोड़कर काले कलूटे से शादी कर ली, आखिर मुझमें क्या कमी थी इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस कहती हैं कि उनके पति की नौकरी फ़ौज में है. इस तरह इस गाने में दोनों की नोंक-झोंक और प्यार का तड़का दिखाई दे रहा है.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement