नई दिल्ली : भोजीवुड कलाकारों की फिल्म को लेकर फैंस जितना बेसब्री से इंतज़ार करते हैं इससे ज़्यादा इंतज़ार फैंस को स्टार्स के गानों का रहता है. इस साल भी कई भोजपुरी स्टार्स के गानों ने यूट्यूब पर जमकर व्यूज बटोरे. पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव तक इस साल कई गानों ने 100 […]
नई दिल्ली : भोजीवुड कलाकारों की फिल्म को लेकर फैंस जितना बेसब्री से इंतज़ार करते हैं इससे ज़्यादा इंतज़ार फैंस को स्टार्स के गानों का रहता है. इस साल भी कई भोजपुरी स्टार्स के गानों ने यूट्यूब पर जमकर व्यूज बटोरे. पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव तक इस साल कई गानों ने 100 मिलियन का आंकड़ा भी पार कर लिया है. आइए जानते हैं कौन से भोजपुरी गानों ने इस साल मचाई धूम.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर ‘ले ले आई कोका कोला’ गाना है जिसमें खेसारी लाल यादव देखने को मिल रहे हैं. शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव ने ‘ले ले आई कोका कोला’ गाना गाया है. यह गाना टॉप 10 की लिस्ट में भी शुमार है. जहां इस गाने को पांचवां स्थान प्राप्त है. यूट्यूब पर इसे 318 मिलियन व्यूज मिले हैं.
भोजपुरी गाना ‘नथुनिया’ इस लिस्ट में अगले नंबर पर है. खेसारी लाल यादव और गायिका प्रियंका सिंह ने मिलकर इस गाने को गाय है. ‘नथुनिया’ गाने ने इस साल यूट्यूब पर 260 मिलियन से ज्यादा व्यूज लिए हैं.
इस लिस्ट में भोजपुरी गाना ‘लाल घाघरा’ भी अपनी जगह बनाने में सफल हुआ है. जहां शिल्पी राज और पवन सिंह के इस गाने ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था. इस गाने को यूट्यूब पर 135 मिलियन व्यूज मिल चुके है. 1.8 मिलियन से ज्यादा लोग इस गाने को लाइक कर चुकी हैं.
यह भोजपुरी गीत भी इसी साल रिलीज़ हुआ था इसे अब तक छह मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. ‘पतरी कमरिया’ का खुमार आज भी दर्शकों पर बराबर मिला हुआ है. रितेश पांडे और अंतरा सिंह ने इस गाने को गाया है. यूट्यूब पर इस गाने को लाखों लोगों ने लाइक भी किया है.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?