नई दिल्ली: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह इन दिनों केदारनाथ पहुंची हुई हैं जहां वह शिव की भक्ति में रंगी नज़र आ रही हैं. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी भक्ति यात्रा से जुड़ी कई तस्वीरें और कई फोटोज़ शेयर किए हैं जिसपर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन भी आ रहा है. इसी बीच कई सोशल मीडिया यूज़र्स अक्षरा सिंह को पवन सिंह का नाम लेकर चिढ़ाने भी लगे हैं. आइए जानते हैं अक्षरा के वीडियो पर क्या बोले फैंस.
केदारनाथ धाम में माथा टेकने से पहले अक्षरा सिंह ने हरिद्वार में गंगा स्नान भी किया है. उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें सफ़ेद रंग के सूट में अभिनेत्री गंगा मैया में डुबकी लगाती नज़र आ रही हैं. इस दौरान अक्षरा सिंह शिव की भक्ति में डूबी हुई हैं और सूर्य को अर्घ्य दे रही हैं. वीडियो के कैप्शन में अक्षरा लिखती हैं- हर हर गंगे. इस कैप्शन और वीडियो को देख कर तो ऐसा ही लग रहा है कि अक्षरा गंगा स्नान कर खुद को खुशनसीब मानती हैं. इस वीडियो को देखने के बाद उनके सोशल मीडिया पर हजारों यूज़र्स की भीड़ जमा हो गई है जो अक्षरा की खूब सराहना भी कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान ट्रोल्स भी मजे लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
अभिनेत्री के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र ने पवन सिंह का नाम लिखना भी शुरू कर दिया है. एक यूज़र ने लिखा- पवन सिंह के साथ जाती तो दोनों के पाप एक साथ ख़त्म हो जाते. इसके अलावा एक यूज़र ने लिखा है- सारा मेकअप धुल गया आंटी. इसी तरह के कई कमेंट्स से उनकी इस वीडियो का कमेंट सेक्शन भरा हुआ है. गौरतलब है कि एक समय था जब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अक्षरा और पवन सिंह का नाम एक साथ लिया जाता था. दोनों के प्यार के किस्से हर किसी की जुबान पर होते थे. हालांकि बाद में पवन सिंह ने ज्योति सिंह के साथ शादी रचा ली और अक्षरा का दिल टूट गया.
Wrestler Protest: पहलवानों के विरोध प्रदर्शन से पीछे हटी साक्षी मलिक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।…