नई दिल्ली : अक्षर सिंह ना सिर्फ भोजपुरी सिनेमा को लेकर बल्कि बॉलीवुड में भी अपने पैर जमाने के लिए खूब मेहनत करती हैं. इसी का सबूत है कि महज कुछ समय पहले उन्हें चिंग्स ब्रांड ने चुना था जिसके लिए रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी जैसे बॉलीवुड कलाकार जाने जाते हैं. इतना ही नहीं […]
नई दिल्ली : अक्षर सिंह ना सिर्फ भोजपुरी सिनेमा को लेकर बल्कि बॉलीवुड में भी अपने पैर जमाने के लिए खूब मेहनत करती हैं. इसी का सबूत है कि महज कुछ समय पहले उन्हें चिंग्स ब्रांड ने चुना था जिसके लिए रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी जैसे बॉलीवुड कलाकार जाने जाते हैं. इतना ही नहीं हाल ही में अक्षरा सिंह को आमिर खान के साथ भी बातचीत करते देखा गया था. इस बार भी अक्षरा सिंह कुछ कमाल करने जा रही हैं. इस बात का अंदाजा उनकी लेटेस्ट पोस्ट को देख कर लगाया जा सकता है.
View this post on Instagram
अक्षरा सिंह की लेटेस्ट पोस्ट ने पूरे इंटरनेट को हिला कर रख दिया है. दरअसल अभिनेत्री ने हाल ही में अपने इंस्टा पर सोनू सूद के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इतना ही नहीं अक्षरा के साथ एक और पोस्ट में वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के प्रमुख रत्नाकर सिंह दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होने लिखा है, एक एक्साइटिंग प्रोजेक्ट के साथ जल्द मिलते हैं. इसे देख कर तो ऐसा ही लगता है कि जल्द अक्षरा सिंह कुछ बड़ा धमाका लेकर आने वाली हैं. वहीं अक्षरा ने सोनू सूद के साथ तस्वीरें साझा करते हुए इसे भी एक ख़ास कैप्शन लिखा है. अभिनेत्री लिखती हैं, ‘ईश्वर के बंदे से मुलाकात’. इसके जवाब में सोनू सूद ने भी अक्षरा को कमेंट कर जवाब दिया है, ‘खुशी हुई मेरे दोस्त’.
जानकारी के अनुसार रत्नाकर सिंह तीन महिला प्रधान फिल्में बनाने जा रहे हैं. इन फिल्मों के लिए ही अक्षरा सिंह को साइन किया गया है. हालांकि सोनू सूद के साथ अक्षरा सिंह की ये मुलाकात किसी फिल्म के लिए हुई या किसी प्रोजेक्ट के लिए ये क्लियर नहीं है. ऐसा भी हो सकता है कि अक्षरा सिंह से सोनू सूद की ये मुलाकात सामान्य हो. खैर ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. फिलहाल अक्षरा अपनी इन दो पोस्ट को लेकर खूब चर्चा में हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव