नई दिल्ली : हाल ही में अपने एमएमएस को लेकर सुर्खियों में रहीं अक्षरा सिंह का लेटेस्ट भक्ति गीत रिलीज़ हो चुका है. इस गीत का फैंस को कबसे इंतज़ार था. इस गीत का नाम ‘चौसठ जोगीनिया माई’ है जो भोजीवुड का अब तक का सबसे महंगा गीत बताया जा रहा है. ख़ास बात ये […]
नई दिल्ली : हाल ही में अपने एमएमएस को लेकर सुर्खियों में रहीं अक्षरा सिंह का लेटेस्ट भक्ति गीत रिलीज़ हो चुका है. इस गीत का फैंस को कबसे इंतज़ार था. इस गीत का नाम ‘चौसठ जोगीनिया माई’ है जो भोजीवुड का अब तक का सबसे महंगा गीत बताया जा रहा है. ख़ास बात ये है कि इसमें अक्षरा सिंह का अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है. जहां अभिनेत्री दुर्गा के रूप में पूरी भक्ति में डूबी दिखाई दे रही हैं.
पहले इस गीत का टीज़र रिलीज़ किया गया था. अक्षरा ने ‘चौसठ जोगीनिया माई’ के रिलीज़ की जानकारी अपने इंस्टाग्राम से दी है. वह लिखती हैं, “इंतज़ार की घड़ी ख़त्म आगया है इस साल का सबसे बड़ा देवी गीत चौसठ जोगिनिया आप सब ज़रूर देखें और प्यार दें और बताये कैसा लगा ये अलग प्रयास” बीते दिनों अक्षरा ने अपने इस गीत को अश्लीलता और समाज में गंदगी फैलाने का षड्यंत्र करने वालों के खिलाफ एक संघर्ष बताया था. मालूम हो बीते दिनों अक्षरा सिंह के नाम पर एक एमएमएस खूब शेयर किया गया था हालांकि ये बात साफ हो गई थी कि उसमें दिखाई देने वाली लड़की अक्षरा नहीं हैं.
इस गीत को भोजीवुड का अब तक का सबसे महंगा गीत बताया जा रहा है. गाने को अक्षरा सिंह ने ही गाया है जबकि बोल मनोज मतलबी के हैं. वहीं शिशिर पांडे ने गीत को म्यूजिक दिया है और PRO रंजन सिन्हा का है। अक्षरा सिंह ने सॉन्ग को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया है. महज दो दिनों में इस गीत को 2 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. फैंस अक्षरा सिंह के इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं. बता दें, बीते दिनों जब अभिनेत्री ने अपने इसी गाने का पोस्टर साझा किया था तब उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
Mahatma Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी की 153वीं जयंती आज, देश कर रहा है बापू को नमन
Navratri 2022: महाष्टमी के दिन कैसे करें महागौरी की पूजा अराधना, जाने पूजा की पूरी विधि