नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना अलग मकाम बनाने वाली अभिनेत्री अक्षरा सिंह इन दिनों ग्रेजुएट चायवाली यानी प्रियंका पूनिया से काफी इम्प्रेस होती नज़र आ रही हैं. इस बीच उन्होंने प्रियंका पूनिया से मुलाकात कर उसके हाथ की चाय भी पी. भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज करने वाली अभिनेत्री अक्षरा सिंह न केवल इंडस्ट्री बल्कि […]
नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना अलग मकाम बनाने वाली अभिनेत्री अक्षरा सिंह इन दिनों ग्रेजुएट चायवाली यानी प्रियंका पूनिया से काफी इम्प्रेस होती नज़र आ रही हैं. इस बीच उन्होंने प्रियंका पूनिया से मुलाकात कर उसके हाथ की चाय भी पी.
भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज करने वाली अभिनेत्री अक्षरा सिंह न केवल इंडस्ट्री बल्कि लोगों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं. अभिनेत्री ने अपना यह मुकाम मेहनत और टैलेंट के दम पर कमाया है. उन्होंने आज वह पहचान बना ली है जो हर किसी के लिये मुमकिन नहीं है. यही कारण है कि जनता ना सिर्फ उनके टैलेंट का सम्मान करती है बल्कि उन्हें दिल से प्यार भी करती है. अभिनेत्री भी अक्सर जनता के सामने उनसे मिलकर और जुड़कर लोगों का दिल जीत लेती हैं. एक बार फिर उन्होंने दिल जीतने वाला काम किया है. आइये बताते हैं कैसे?
अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह पिछले दिनों पटना पहुंचीं थीं. उन्होंने पटना में एक ख़ास लड़की से मुलाकात की. यह लड़की और कोई नहीं बल्कि बिहार के पटना से चाय बेचकर सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली ग्रेजुएट चायवाली थी. ग्रेजुएट चायवाली, यानी प्रियंका गुप्ता की अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने जमकर तारीफ भी की. तारीफ के साथ-साथ उन्होंने इस वायरल लड़की को काफी मोटिवेट भी किया. जहां चाय की दूकान पर अक्षरा को देखते ही भीड़ लग गई.
बता दें, ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता बीएचयू से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट है. जो दर-दर अपने पैरों पर खड़े होने के लिए एक नौकरी की तलाश में भटकती रही. काफी कोशिशों के बाद भी जब प्रियंका को नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने चाय बेचना शुरू किया. उनकी यह कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी. जिससे प्रभावित होकर पिछले दिनों अक्षरा सिंह प्रियंका से मिलने गई थी.
प्रियंका अपने इस चाय के ठेले पर एक चाय 10 रूपए की बेचा करती हैं. उनके ठेले पर अक्षरा ने भी चाय पी, लेकिन अभिनेत्री ने चाय की सामान्य कीमत नहीं दी. बल्कि अक्षरा ने तो एक कप चाय के लिए 2100 रुपये चुकाये. हालांकि प्रियंका इस पैसे को लेने से इनकार करती रही. पर अक्षरा ने इन पैसों को आशीर्वाद समझकर रखने को कहा जाते हुए अक्षरा ने प्रियंका को आशीर्वाद भी दिया, कि वो खूब नाम कमायें. साथ ही अभिनेत्री ने कामना की कि प्रियंका की खूब तरक्की हो ताकि जब वो अगली बार चाय पीने के लिये आयें, तो इससे ज्यादा पैसे देकर जायें.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार