Advertisement

भोजपुरी : अक्षरा की अदाओं के खेसारी हुए कायल, बाहों में भरकर किया रोमांस

नई दिल्ली, खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह दोनों ही भोजीवुड के बड़े सितारे हैं. जहां अक्सर दोनों ही सुर्खियों में रहते हैं. अब इस जोड़ी का एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जहां खेसारी लाल यादव अक्षरा सिंह के हुस्न के जाल में डूबे नज़र आ रहे हैं. एक और गाना वायरल […]

Advertisement
भोजपुरी : अक्षरा की अदाओं के खेसारी हुए कायल, बाहों में भरकर किया रोमांस
  • June 6, 2022 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह दोनों ही भोजीवुड के बड़े सितारे हैं. जहां अक्सर दोनों ही सुर्खियों में रहते हैं. अब इस जोड़ी का एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जहां खेसारी लाल यादव अक्षरा सिंह के हुस्न के जाल में डूबे नज़र आ रहे हैं.

एक और गाना वायरल

अपने अभिनय और गायन से नाम कमाने वाले खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री की दुनिया में बड़ा सितारा बनकर चमक रहे हैं. इस हफ्ते भी उनके कई गाने रिलीज़ हुए हैं जिनमें से कई वायरल भी हुए हैं.

‘आज रील पे दिखावतानी’ हिट

अब अभिनेता ने एक और धमाकेदार गाना रिलीज़ कर दिया है जो सुपर हिट साबित हो रहा है. इस गाने का नाम, ‘आज रील पे दिखावतानी’ है जो उनके लिए एक और बड़ा हिट है. खेसारी के इस गाने में आप भोजीवुड में अपने जलवों से नाम कमाने वाली अक्षरा सिंह को भी देख सकते हैं. बता दें, अक्षरा और खेसारी को काफी पसंद किया जाता है. जहां दोनों की जोड़ी ने पानी-पानी के भोजपुरी वर्ज़न के बाद से काफी नाम कमाया. अब एक बार फिर दोनों की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है.

रील में दिखी क्लोज केमिस्ट्री

महज एक दिन पहले ही रिलीज़ हुए यह गाना अब तक 1 मिलियन व्यूज अपने नाम कर चुका है. अब खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह अपने इसी गाने पर रील साझा करते नज़र आ रहे हैं.

इस रील को खेसारी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर रॉकस्टार स्टाइल में नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस अक्षरा साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों एक साथ रोमांस का तड़का लगा रहे हैं. क्लोज केमिस्ट्री के साथ यह वीडियो भी काफी वायरल हो चुका है. जहां अब तक इस वीडियो को कुल 82 हज़ार लाइक्स मिल चुके हैं. इनके गाने की तरह ही यह वीडियो भी अब हिट होता दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement