पटना: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दोनों का हाल ही में एक जिम वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे जिम के वर्कआउट गियर में नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो में जिम एक्सरसाइज के बजाय उनकी करीबी केमिस्ट्री देखने को मिली, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने दोनों को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने सवाल उठाया, “गाने का प्रमोशन करने का यह कौन सा तरीका है?” वहीं, कई अन्य यूजर्स ने भोजपुरी इंडस्ट्री को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए दोनों को आड़े हाथों लिया। बता दें इससे पहले भी खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी का एक जिम वीडियो चर्चा में था, जिसमें दोनों की नजदीकियां देखने को मिली थीं। हालांकि भारी ट्रोलिंग के बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दिया गया था।
ट्रोलिंग के बावजूद खेसारी लाल और आकांक्षा लगातार साथ में काम कर रहे हैं। दोनों हाल ही में ‘लटक जईब’ गाने में नजर आए थे और अब फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ में भी साथ दिखाई देंगे। हालांकि उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को जहां कुछ फैन्स पसंद कर रहे हैं, वहीं उनकी ऑफस्क्रीन नजदीकियां सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गई हैं।
आकांक्षा पुरी इससे पहले बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में नजर आई थीं, जहां उनका जद हदीद के साथ लिपलॉक वीडियो वायरल हुआ था। उस विवाद के बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था, जिस पर उन्होंने मेकर्स की आलोचना भी की थी। आकांक्षा अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं और सोशल मीडिया पर उनके फिटनेस वीडियो काफी पॉपुलर हैं। वहीं अब जिम एक्सरसाइज के इस वीडियो के बाद देखना ये होगा कि क्या एक बार वापस टोल्लेर्स की वजह से वीडियो डिलीट कर दिया जाएगा या फिर कोई नया राज़ सामने आता है.
ये भी पढ़ें: Look Back 2024: बॉलीवुड में इस साल इन टॉप 5 हसीनाओं का दिखा बोल्ड लुक, लोग बोले आग लगा दी!
नवी मुंबई में 70 साल की महिला और उसके बेटे ने दो लड़को पर समलैंगिक…
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और…
नए साल के मौके पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने सोशल…
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत अचानक से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा करने लगे हैं।…
एलजी सचिवालय ने बयान जारी कर दावा किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद मंदिरों…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज की…