Advertisement
  • होम
  • भारत पर्व
  • धर्म चक्र: ज्वाला मां का वो मंदिर जहां अकबर का अभिमान हुआ चकनाचूर

धर्म चक्र: ज्वाला मां का वो मंदिर जहां अकबर का अभिमान हुआ चकनाचूर

हिमाचल के कांगड़ा में मां ज्वाला शक्तिपीठ एक प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर में मां ज्वाला का पूजन किया जाता है. यहां की नौ ज्वालाओं का नाम देवी के नाम पर रखे गए हैं.

Advertisement
  • November 15, 2015 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

कांगड़ा. हिमाचल के कांगड़ा में मां ज्वाला शक्तिपीठ एक प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर में मां ज्वाला का पूजन किया जाता है. यहां की नौ ज्वालाओं का नाम देवी के नाम पर रखे गए हैं.

इन नौ ज्वालाओं का नाम महाकाली, मां अन्नपूर्णा, मां चंडी, मां हिंगलाज, विन्ध्यवासिनी, महालक्ष्मी, महा सरस्वती, मां अम्बिका और अंजना देवी है. मंदिर में लगातार बिना किसी तेल,बाती के लगातार एक चटटान से निकलती ज्वालाएं देखी जा सकती है.

कहते हैं सम्राट अकबर ने आग बुझाने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन हर बार असफल रहा. अंत में उसे भी मां की शक्ति का आभास हुआ और उसने यहां सोने का छत्र चढ़ाया.

ज्वाला देवी शक्तिपीठ में माता की ज्वाला के अलावा एक अन्य चमत्कार भी देखने को मिलता है. मंदिर के पास ही ‘गोरख डिब्बी’ है. यहां एक कुण्ड में पानी खौलता हुआ प्रतीत होता, जबकि छूने पर कुंड का पानी ठंडा लगता है.

इंडिया न्यूज़ के खास शो धर्म चक्र में मैत्रेयी त्रिपाठी के साथ करिए मां ज्वाला के दर्शन.

वीडियो में देंखे पूरा शो

 

Tags

Advertisement