जम्मू. अगर मन की कामना पूरी करने हो तो मां वैष्णों देवी के दरबार में यह जरुर पूरी होती है. इसी कामना के साथ हर साल लाखों तीर्थयात्री जम्मू जिले में कटरा से 12 किलोमीटर दूर वैष्णों देवी का मंदिर आते हैं. यह भारत में तिरुपति मंदिर के बाद दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला तीर्थस्थान है, जो 51 शक्तिपीठों में एक है. हिन्दूओं का ये पवित्र तीर्थ 5 हजार 200 फीट की उंचाई पर भारत के जम्मू कश्मीर में त्रिकूटा की पहाड़ी पर मौजूद है. माता वैष्णों देवी ज्ञान, वैभव और बल का सामूहिक रूप है. यहां इनके आदिशक्ति के तीन रूप हैं, पहली महासरस्वती, जो ज्ञान की देवी हैं, दूसरी महालक्ष्मी , जो धन-वैभव की देवी और तीसरी महाकाली, जो शक्ति स्वरूपा मानी जाती है.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए, धर्म चक्र