Advertisement

जानिए कैसे आपकी संतान को मिलेगी सफलता

नई दिल्ली. मुश्किलें तो हर किसी के जीवन में आती रहती है. जब एक मुश्किल को खत्म करके हम यह सोचते हैं कि चलो अब जिंदगी आराम से कटेगी तब तक कोई दूसरी परेशानी हमारे दरवाजे पर दस्तक देने लगती है.  जब कभी हम किसी सफल व्यक्ति को देखते हैं तो सोचते हैं काश, ऐसी […]

Advertisement
  • September 25, 2015 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. मुश्किलें तो हर किसी के जीवन में आती रहती है. जब एक मुश्किल को खत्म करके हम यह सोचते हैं कि चलो अब जिंदगी आराम से कटेगी तब तक कोई दूसरी परेशानी हमारे दरवाजे पर दस्तक देने लगती है.  जब कभी हम किसी सफल व्यक्ति को देखते हैं तो सोचते हैं काश, ऐसी सफलता हमें नसीब हुई होती या यह सोचते हैं कि कितनी आसानी से इन्हें सब कुछ मिल गया लेकिन ऐसा नहीं है. इन लोगों ने भी वही मुश्किलें और परेशानियां झेली जो सफलता पाने के लिए झेलनी होती है मगर इन परेशानियों से निपटने का तरीका अलग था. 
 
जानिए ऐसी पांच परेशानियों जिसके बारे में सफल लोगों ने नहीं सोचा: 
1. लोग क्या सोचेंगे: इस दुनिया में ज्यादातर लोग अपनी मर्जी से नहीं बल्कि दूसरों को देखकर या प्रभावित होकर काम करते हैं. यही नहीं, जब कुछ नया करने का प्रयास करते हैं तो ये सोचने लगते हैं कि इस बारे में लोग क्या सोचेंगे. लोगों के बारे में सोचने से पहले यह जान लीजिए कि वे लोग कभी भी आपके वास्तविकता के बारे में नहीं बात करते हैं. वे या तो आपको बहुत अच्छा कहेंगे या बहुत खराब. इसलिए उनकी परवाह करना ही बेकार है. 
 
2. डर: बात अगर डर की करें तो यह हमारी कल्पना से ज्यादा कुछ भी नहीं है. सफल व्यक्ति को पता होता है कि अगर वे रिस्क नहीं लेंगे और डरते रहेंगे तो सफलता कभी नहीं मिलेगी. 
 
3. बीता हुआ कल या भविष्य: हममें से ज्यादातर लोगों का जीवन तो यही सोचते हुए बीत जाता है कि भविष्य कैसा होगा. भविष्य के बारे में सोचकर हमेशा अपने बीते हुए कल को कोसते रहते हैं. इसके कारण हमेशा वर्तमान खराब हो जाता है. सफल व्यक्ति हमेशा अपने वर्तमान के हर मिनट का सही उपयोग करते हुए आगे बढ़ता है. 
 
4. नकारात्मकता: यह एक ऐसी चीज है जो हमारे हर सपने को बर्बाद कर सकता है. हम जब भी कुछ करना चाहते हैं सबसे पहले यही सोचते हैं ‘नहीं हम नहीं कर पाएंगे, हमारे अंदर इसे करने की क्षमता नहीं है.’ ये नकारात्मक विचार होने वाले काम को भी बिगाड़ देता है इसलिए जहां तक संभव हो नकारात्मकता से बचनी चाहिए. 
 
5. उम्र: आपको नहीं लगता है कि उम्र बस एक संख्या का नाम है. सफल व्यक्ति कभी भी अपने उम्र से नहीं जताता है कि वह क्या है और कौन है? छोटी से छोटी उम्र में लोगों ने बड़ी कामयाबियां हासिल की हैं. वहीं, ज्यादा उम्र के बावजूद भी लोगों ने अपनी मेहनत से खुद को साबित किया है. 

Tags

Advertisement