नई दिल्ली. मंदिरों में आपने नारियल और मिठाईयों का तो प्रसाद देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में ऐसे मंदिर भी है जहां प्रसाद के रुप में चॉकलेट चढ़ाए जाते हैं.
नई दिल्ली. मंदिरों में आपने नारियल और मिठाईयों का तो प्रसाद देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में ऐसे मंदिर भी है जहां प्रसाद के रुप में चॉकलेट चढ़ाए जाते हैं.
जी हां. केरल के अलप्पुझा में स्थित थेकन पलानी बालासुब्रमण्यम मंदिर में भगवान मुरुगन को प्रसाद के रूप में चॉकलेट चढ़ाई जाती है. इस परंपरा के कारण मंदिर काफी प्रसिद्ध है. यहां चढ़ने वाला प्रसाद बाद में भक्तों में बांट दिया जाता है. मरुगन कार्तिकेयजी भगवान शिव के पुत्र हैं.
वीडियो में देखिए भारत-पर्व