नासिक. भारत के महाराष्ट्र राज्य का शहर नासिक पश्चिम में, मुम्बई से 171 किमी और पुना से 210 किमी की दूरी में स्थित है.
नासिक. भारत के महाराष्ट्र राज्य का शहर नासिक पश्चिम में, मुम्बई से 171 किमी और पुना से 210 किमी की दूरी में स्थित है. नासिक को नाशिक के नाम से भी जाना जाता है. यह शहर प्रमुख रूप से हिन्दू तीर्थयात्रियों का प्रमुख केन्द्र है. नासिक पवित्र गोदावरी नदी के तट पर स्थित है. इस शहर का सबसे प्रमुख भाग पंचवटी है. इसके अलावा यहां बहुत से मंदिर भी है.