नई दिल्ली. मनुष्य जीवन में पेड़ महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वैसे तो सभी पेड़ों का अपना-अपना महत्व है लेकिन पीपल का पेड़, अन्य पेड़ों से अधिक पवित्र और शुद्ध माना जाता है. पीपल के पेड़ में कई देवताओं का वास भी माना गया है.
भगवद् गीता में पीपल के वृक्ष का बखान करते हुए स्वंय भगवान कृष्ण कहते हैं कि वृक्षों में, मैं पीपल हूं. स्कंद पुराण के अनुसार पीपल के वृक्ष में त्रिदेव यानि ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों देवतागण निवास करते हैं. इसलिए तमाम परेशानियों, संकट, रोग व दरिद्रता से बचने या नवग्रह दोष खासतौर पर शनि दोष शांति के लिए शनिवार को देव वृक्ष पीपल की पूजा में बताए मंत्र व उपाय से करना बहुत ही शुभ व चमत्कारी माना गया है . फैमिली में खुशहाली कैसे लाए बताएंगे अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के शो भारत पर्व में
वीडियो में देखे पूरा शो