राम (रामचन्द्र), प्राचीन भारत में अवतरित, भगवान थे. हिन्दू धर्म में, राम, विष्णु के 10 अवतारों में से सातवें हैं. राम का जीवनकाल एवं पराक्रम, महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित, संस्कृत महाकाव्य रामायण के रूप में लिखा गया है. उन पर तुलसीदास ने भी भक्ति काव्य श्री रामचरितमानस रचा था. खास तौर पर उत्तर भारत में राम बहुत अधिक पूजनीय माने जाते हैं. रामचन्द्र हिन्दुत्ववादियों के भी आदर्श पुरुष हैं.