नई दिल्ली. कैलाश पर्वत तिब्बत में स्थित एक पर्वत श्रेणी है. इसके पश्चिम तथा दक्षिण में मानसरोवर तथा रक्षातल झील हैं. यहां से कई महत्वपूर्ण नदियां निकलतीं हैं – ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, सतलुज इत्यादि. हिन्दू धर्म में इसे पवित्र माना गया है.
सदियों से भक्त यहां अपने परमेश्वर की दर्शन करने के लिए आते हैं लेकिन इस स्थान को लेकर यह भी कही जाती है कि कैलाश पर्वत के नीचे पाताल लोक है इसी रहस्य से पर्दा हटाएंगे अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के शो भारत पर्व में.
वीडियो में देखे पूरा शो