रामायण के एक प्रमुख पात्र राजा बालि अपने पराक्रम के लिए जाने जाते थे. कहा जाता था कि बालि सूर्योदय से पहले ही पूर्व, पश्चिम और दक्षिण के सागर की परिक्रमा करके उत्तर तक घूम आता है. बालि बड़े-बड़े पर्वतों पर तुरंत ही चढ़ जाता है और बलपूर्वक शिखरों को उठा लेता है. इसके अलावा उनके बारे में कहा जाता है कि उसने रावण को अपनी बगल में दबाया था. अंगद को खास शिक्षा भी दी थी.