नई दिल्ली. होली का त्योहार तरह तरह के रंगों से जीवन को रंगने मौका देता है. इस दिन को लोग सब कुछ भेदभाव को भूलाकर प्यार के साथ मनाते हैं. लेकिन इस त्योहार का रंगों के अलावा भी कुछ और मतलब है. केवल रंगों से खेलना ही इस पर्व का मुख्य उद्देश्य नहीं है.
यह पर्व है सभी तरह की बुराई को भुला देने का. यह पर्व है बुराई में अच्छाई की जीत का. लोग इतने सालों से क्यों इसे मनाते आ रहे हैं. क्या कारण है इसे मनाने का. क्या कहानी है इस त्योहार के पीछे. ये सब बताएंगे आपको अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम भारत पर्व में.