नई दिल्ली. होली का रंगों का त्योहार है. भेदभाव मिटाकर सतरंगी रंगों में भीगने का त्यौहार है. भारत के ज्यादातर हिस्सों में यह पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन उत्तरप्रदेश के बरसाने में इस पर्व को अलग ही अंदाज में मनाया जाता है.
राधा और कृष्ण का पसंदीदा पर्व होली मथुरा के बरसाने में अलग ही रंग बिखेरता है. क्या है वहां की होली में खास, क्यों है वह सबसे अलग. आपको बताएंगे अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम भारत पर्व में.