नई दिल्ली. पूजा करते हुए देवी-देवताओं को जल चढ़ाने का रस्म होता है. भगवान को जल से अभिषेक करने के साथ दूध, दही, मधु, घी, फल का रस, ईख के रस आदि से की जाती है.
ऐसी मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान भगवान शंकर के विष पान करने के बाद पृथ्वी जलने लगी. तब से देवताओं ने महादेव को जल से अभिषेक करना शुरू किया.
वीडियो में देखे पूरा शो