दीप प्रकाश का द्योतक है, तो प्रकाश ज्ञान का. परमात्मा से हमें संपूर्ण ज्ञान मिले इसीलिए दीप प्रज्वलन करने की परंपरा है. कोई भी पूजा हो या किसी समारोह का शुभारंभ. समस्त शुभ कार्यों का आरंभ दीप प्रज्वलन से होता है.
नई दिल्ली. दीप प्रकाश का द्योतक है, तो प्रकाश ज्ञान का. परमात्मा से हमें संपूर्ण ज्ञान मिले इसीलिए दीप प्रज्वलन करने की परंपरा है. कोई भी पूजा हो या किसी समारोह का शुभारंभ. समस्त शुभ कार्यों का आरंभ दीप प्रज्वलन से होता है.
जिस प्रकार दीप की ज्योति हमेशा ऊपर की ओर उठी रहती है, उसी प्रकार मानव की वृत्ति भी सदा ऊपर ही उठे, यही दीप प्रज्वलन का अर्थ है. अत: समस्त कल्याण की चाह रखने वाले मनुष्य को दीप जलाते समय यह मंत्र अवश्य पढ़ना चाहिए. निश्चित ही आपका कल्याण होगा.
इंडिया न्यूज़ के खास शो भारत पर्व में अत्याधमिक गुरू पवन सिन्हा बताएंगे पूजा में क्या है दीपक का महत्व.
वीडियो में देखें पूरा शो