Advertisement

सदैव जवान ही क्यों रहते हैं भगवान कार्तिकेय?

कार्तिकेय भगवान एक लोकप्रिय हिन्दू देव हैं और इनके अधिकतर भक्त तमिल हिन्दू हैं. भगवान शिव-पार्वती के पुत्र कार्तिकेय की पूजा मुख्यत: भारत के दक्षिणी राज्यों और विशेषकर तमिलनाडु में की जाती है इसके अतिरिक्त विश्व में जहाँ कहीं भी तमिल निवासी/प्रवासी रहते हैं.

Advertisement
  • February 11, 2016 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. कार्तिकेय भगवान एक लोकप्रिय हिन्दू देव हैं और इनके अधिकतर भक्त तमिल हिन्दू हैं. भगवान शिव-पार्वती के पुत्र कार्तिकेय की पूजा मुख्यत: भारत के दक्षिणी राज्यों और विशेषकर तमिलनाडु में की जाती है इसके अतिरिक्त विश्व में जहाँ कहीं भी तमिल निवासी/प्रवासी रहते हैं.
 
जैसे कि श्रीलंका, मलेशिया, सिंगापुर आदि में भी यह पूजे जाते हैं. तमिल इन्हें तमीज़ कादुवुल यानि कि तमिलों के देवता कह कर संबोधित करते हैं. यह भारत के तमिल नाडु राज्य के रक्षक देव भी हैं.
 
कार्तिकेय जी भगवान शिव और भगवती पार्वती के पुत्र हैं तथा सदैव बालक रूप ही रहते हैं परंतु उनके इस बालक स्वरूप का भी एक रहस्य है.
 
इंडिया न्यूज के खास शो ‘भारत पर्व’ में आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा आज आपकों भगवान कार्तिकेय के बारे में कई रहस्यमय जानकारी देंगे साथ ही उनके देश में पूजे जाने के पीछे की बातों से भी रु-ब-रु कराएंगे.
 
वीडियो क्लिक कर देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement