नई दिल्ली. ग्रहों में सबसे अधिक गति से चलने वाला चंद्रमा मन का प्रतिनिधित्व करता है. चन्द्र को काल पुरुष का मन कहा गया है. चन्द्र माता, मन ,मस्तिष्क ,बुद्धिमता ,स्वभाव ,जननेन्द्रियों ,प्रजनन सम्बन्धी रोगों, गर्भाशय इत्यादि का कारक है. इसके साथ ही चन्द्र व्यक्ति की भावनाओं पर नियन्त्रण रखता है. वह जल तत्व ग्रह है. इसके अतिरिक्त चन्द्र बाग-बगीचे, नमक, समुद्री औषधी, परिवर्तन, विदेश यात्रा, दूध, मान आदि को ज्योतिष शास्त्र में चन्द्र से देखा जा सकता है.
‘इंडिय़ा न्यूज’ के खास शो भारत पर्व में अत्याध्मिक ‘गुरू पवन सिन्हा’ बताते हैं कि हमारे जिंदगी में चंद्रमा का क्या महत्व हैं, तंत्रशास्त्र में इसका क्या महत्व है, चंद्रमा कैसे दिलाएगा जीवन में सुख और शांति.
वीडियो में देंखे पूरा शो