मुंबई. 8 सितंबर 1933 को जन्मीं गायिका आशा भोंसले आज हिंदी सिनेमा का प्रसिद्ध नाम है. उन्होंने हिंदी के साथ ही कई क्षेत्रीय भाषाओं में गाना गाया है. आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि आशा ने सबसे पहले अपनी आवाज का जादू अपने पिता पर चलाया था. जब आशा बहुत छोटी थी तब उनके पिता की मौत हो गई थी.
मौत से पहले पिता ने आशा से कहा था कि वह अपनी आवाज उन्हें देकर जा रहे हैं पर छोटी आशा को यह समझ में नहीं आया था. जब वह सफल हुई तो एक इंटरव्यू के दौरान आशा ने यह बात साझा की थी और उन्होंने यह भी बताया कि तब उन्होंने अपने पिता से कहा था कि वह अपनी सुंदर शक्ल-सूरत उन्हें क्यों नहीं देते फिर कई वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद आशा भोंसले के गाने सबकी जुबां पर चढ़ गए.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो: