Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बेटियां: समाज की बेड़ियां तोड़कर सपनों को हकीकत में बदलने वाली इन बेटियों से हिल गई हरियाणा सरकार

बेटियां: समाज की बेड़ियां तोड़कर सपनों को हकीकत में बदलने वाली इन बेटियों से हिल गई हरियाणा सरकार

इंडिया न्यूज 'बेटियां' की टीम आज पहुंची हरियाणा के रेवाड़ी गांव में. यह वही गांव है जहां की हिम्मतवाली बेटियों ने वह कर दिखाया है जो सोचने पर किसी सपने से कम नहीं. आज बात करेंगे हरियाणा की हिम्मतवाली बेटियों के संघर्ष की पूरी कहानी.

Advertisement
  • July 1, 2017 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रेवाड़ी: इंडिया न्यूज ‘बेटियां’ की टीम आज पहुंची हरियाणा के रेवाड़ी गांव में. यह वही गांव है जहां की हिम्मतवाली बेटियों ने वह कर दिखाया है जो सोचने पर किसी सपने से कम नहीं. आज बात करेंगे हरियाणा की हिम्मतवाली बेटियों के संघर्ष की पूरी कहानी.
 
रेवाड़ी के गोठड़ गांव की बेटियों के सामने सरकार को झुकना पड़ा. दसवीं तक के स्कूल को 12वीं तक करने की मांग को लेकर एक हफ्ते से गांव की बच्चियां अनशन पर बैठी हुई थीं. बच्चियों को पढ़ने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता था और रास्ते में मनचले इनके साथ छेड़खानी करते थे.
 
आखिरकार जब डीसी यश गर्ग ने गांव के स्कूल को 12वीं तक करने की चिट्ठी सौंपी तब जाकर बच्चियों ने अपना अनशन तोड़ा. गोठड़ा टप्पा गांव में यश गर्ग ने कहा कि कल से ही एडमिशन शुरू हो जाएगा और जल्द ही टीचर और दूसरे स्टाफ मुहैया करा दिए जाएंगे.
 
 
पिछले एक हफ्ते से ये लड़कियां अनशन पर बैठी थीं. इस दौरान हफ्ते भर से अनशन पर बैठी भूखी प्यासी एक लड़की की तबीयत कल बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन एंबुलेंस में नहीं बल्कि मोटरसाइकिल पर. वो इसलिए क्योंकि ये लोग कोई भी सरकारी मदद नहीं लेना चाहतीं थीं.
 
छात्राओं का आरोप है कि चार किलोमीटर दूर जिस स्कूल में पढ़ने जाना पड़ता है उसके रास्ते में मनचले छेड़ते हैं. इन छात्राओं का कहना था कि जब तक शिक्षा मंत्री आकर आश्वासन नहीं देते ये अन्न नहीं खाएंगी.
 

Tags

Advertisement