Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बेटियां : जब तक स्क्रीन पर इशिता होती हैं ‘ये है मोहब्बतें’ की TRP टॉप पर होती है

बेटियां : जब तक स्क्रीन पर इशिता होती हैं ‘ये है मोहब्बतें’ की TRP टॉप पर होती है

आज ऐसी बेटी की कहानी जो छोटे पर्दे की सुपरस्टार है. जो बचपन में टॉम ब्वॉय थी लेकिन बड़ी होकर घर घर की बेटी बन गई. बीते 14 सालों से करोड़ों परिवार की पंसद बनी हुई है. जी हां, हम बात कर रहे हैं सुपरहिट सीरियल ये है मोहब्बतें की इशिता की यानी दिव्यांका त्रिपाठी की.

Advertisement
  • December 17, 2016 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज ऐसी बेटी की कहानी जो छोटे पर्दे की सुपरस्टार है. जो बचपन में टॉम ब्वॉय थी लेकिन बड़ी होकर घर घर की बेटी बन गई. बीते 14 सालों से करोड़ों परिवार की पंसद बनी हुई है. जी हां, हम बात कर रहे हैं सुपरहिट सीरियल ये है मोहब्बतें की इशिता की यानी दिव्यांका त्रिपाठी की.
 
स्टार प्लस के चर्चित शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ की इशिता भल्ला हिन्दुस्तान में छोटे पर्दे की सबसे हॉट और हिट स्टार है. जब तक स्क्रीन पर इशिता होती हैं, ये है मोहब्बतें की टीआरपी टॉप पर होती है. ऑन स्क्रीन इशिता जैसी हैं, ऑफ स्क्रीन भी वो वैसी ही हैं. जितनी सादगी से इशिता सास बहू के सीरियल में नजर आती हैं. वैसी ही सादगी है दिव्यांका में. इसी सादगी पर मर मिटे विवेक दहिया और दिव्यांका को अपनी जिंदगी का हमेशा-हमेशा के लिए हिस्सा बना लिया.
 
आज का इंडिया न्यूज के खास शो बेटियां में देखिए हिन्दुस्तान की बेटी इशिता यानी दिव्यांका त्रिपाठी की कहानी

Tags

Advertisement